Twitter Blue Tick Charge: भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा?
Twitter Blue Tick Charge: ट्विटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि अगर ट्विटर प्रोफ़ाइल में ब्लू टिक यानी वेरिफाइड यूजर बने रहना है तो पैसे देने पड़ेगे। मस्क ने कहा है कि आप Twitter Bule Tick Charges को लेकर शोर मचाते रहिये लेकिन हमको हर महीने इसके बदले पैसा चाहिए तो चाहिए बात खतम.
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि
To all Compainers, Please Continue Complaining, But It Will Cost 8 Dollars, यानी जितने शिकायत करने वाले लोग हैं, वो प्लीज शिकायतें करते रहें लेकिन इसके लिए 8 डॉलर देने पड़ेगे।
ट्विटर में ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे
Twitter Blue Tick Monthly Charges In India: पहले अफवाह उडी थी कि ब्लू टिक के लिए ट्विटर को हर महीने 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपए चुकाने होंगे लेकिन मस्क ने कहा है कि सिर्फ 8 डॉलर ही लगेगा। लेकिन अलग-अलग देशों के लिए अलग फीस तय होगी। भारत में ब्लू टिक के लिए कितना पैसा लगेगा इसके बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आया है.
अबतक ट्विटर में ब्लू टिक के लिए कोई फीस नहीं थी, जैसे फेसबुक और ट्विटर में है. ब्लू टिक थोड़ा फेमस लोगों को ही मिलता है. जैसे कोई कंटेंट क्रिएटर, पॉलिटिशियन, जर्नलिस्ट, एक्टर, सिंगर, आर्टिस्ट लेकिन अब उसे भी ब्लू टिक मिल जाएगा जो एलन भैया को हर महीने 660 रुपए देगा। अगर शाहरुख़ खान भी इतना पैसा नहीं देंगे तो ट्विटर उनका भी ब्लू टिक हटा देगा।
ट्विटर में अभी बदलाव तो शुरू हुआ है
ये ब्लू टिक वेरिफिकेशन फीस वाला नाटक तो एलन मस्क का पहला बदलाव है. इसके बाद Twitter Primium Subscription, कंटेंट मोडरेशन, बिटकॉइन लॉन्चपैड, फ्री स्पीच, वीडियो, म्यूसिक, ऑनलाइन गेमिंग फीचर्स को ऐड किया जाता है. मस्क ट्विटर को फेसबुक का तगड़ा कॉम्पिटिटर बनाने वाले हैं जो Super App होगा।