बिज़नेस

TVS Credit Insta Card Se Loan Kaise Le 2023: मात्र 5 मिनट में मिलेगा टीवीएस इंस्टा कार्ड से 0% ब्याज पर ₹1 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

TVS Credit Insta Card Se Loan Kaise Le 2023: मात्र 5 मिनट में मिलेगा टीवीएस इंस्टा कार्ड से 0% ब्याज पर ₹1 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस
x
TVS Credit Insta Card Se Loan Kaise Le: देश में इन दिनों कई कंपनियों अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा दे रही है.

TVS Credit Insta Card Se Loan Kaise Le 2023, How to take loan from TVS Credit Insta Card, TVS Credit Insta Card Se Loan Lene Ka Tarika: देश में इन दिनों कई कंपनियों अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा दे रही है. आपने कई कंपनियों के बारे में सुना होगा लेकिन आपको टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड (TVS Credit Insta Card Loan In Hindi) से आसानी से 1 लाख रुपयेतक का लोन मिल सकता है. आपको बता दे की ये लोन आपको ऑनलाइन (TVS Credit Insta Card Loan Online) और ऑफलाइन (TVS Credit Insta Card Loan Offline) दोनों तरीकों से मिल सकता है.

जैसा की आप लोग जानते है की हमारे जिंदगी में रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे की जरूरत होती है. कभी-कभी तो हमें तुरंत पैसो की जरूरत होती है और हम किसी से मंगाते है तो वो हमारी जरूरत को पूरा नहीं कर पाता है.

एजुकेशन लोन (Education Loan) हेल्थ, ट्रैवल, फर्नीचर सहित कई चीज़ो के लिए आसानी से टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड ( (TVS Credit Insta Card Loan) पर लोन मिलता है.

यही नहीं TVS Credit Insta Card से आप ऑफलाइन स्टोर जैसे डी मार्ट, स्मार्ट बाजार, शॉपर्स स्टॉप, मैक्स फैशन में जाएं या अमेजॉन और फ्लिकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनी पर खरीदारी करें, आपको कैश की जरूरत नहीं होगी. लोन जीरो कॉस्ट ईएमआई और जीरो प्रोसेसिंग फीस पर दिया जाता है.

TVS Credit Insta Card से आप फर्नीचर में सोफा, बेड, टेबल, वार्डरोब, मैट्रेस, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में कपड़े, मॉड्यूलर किचन, इंटीरियर डेकॉर आदि, होम अप्लायंस में एयर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, ग्राइंडर, एजुकेशन में स्कूल फीस, स्पेशल कोर्स, ऑनलाइन प्रोग्राम, हॉस्पिटल के लिए डॉक्टर फीस, हॉस्पिटलाइजेशन, मेडिकल उपकरण, फार्मेसी बिल, ई-कॉमर्स में फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मेक माई ट्रिप पर शॉपिंग, कंस्ट्रक्शन आइटम में बिल्डिंग मटीरियल, हार्डबेयर, पेंट्स, इलेक्ट्रिकल्स आदि, ट्रैवल और टूरिज्म के लिए टूर पैकेज, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग करा सकते हैं.

ऐसे ले कार्ड

TVS Credit Insta Card के एनरोलमेंट के लिए 444 रुपये की फीस चुकानी होती है और यह एक बार की फीस होती है जो कि कार्ड इश्यू करने के लिए ली जाती है. ईएमआई ब्याज दर के रूप में 2 परसेंट प्रति महीने लिया जाता है जो कि ट्रांजैक्शन की तारीख से लागू होता जाता है.

इस कार्ड से एक बार में कम से कम 3000 रुपये और अधिकतम 50000 रुपये की खरीदारी कर सकते हैं. पहले यह कार्ड वर्चुअल तरीके से एक्टिवेट होता है जिसके 28 दिन के भीतर फिजिकल इंस्टा कार्ड घर के पते पर भेज दिया जाता है.

Next Story