बिज़नेस

Tree Farming: बारिश के मौसम में इन पेड़ों को लगाने से मिलेंगे करोड़ो रूपए, जानिए

Tree Farming: बारिश के मौसम में इन पेड़ों को लगाने से मिलेंगे करोड़ो रूपए, जानिए
x
Tree Farming In India: पेड़ों की खेती (Tree Cultivation) से आप लाखो नहीं करोड़ो रूपए कमा सकते है. ये पेड़ बारिश के मौसम में लगाया जाता है और 8 से 10 साल में तैयार हो जाते है.

Tree Farming In India: पेड़ों की खेती (Tree Cultivation) से आप लाखो नहीं करोड़ो रूपए कमा सकते है. ये पेड़ बारिश के मौसम में लगाया जाता है और 8 से 10 साल में तैयार हो जाते है. किसानों के लिए ये पेड़ बड़े होकर आपको अच्छा मुनाफा (Profit) दे जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेड़ो के बारे में बताने जा रहे है.

-सागवान के पेड़ों की खेती करना किसानों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हा सकता है. सागवान की लकड़ी की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है. यह काफी मजबूत होती है. अगर आप सागवान के पेड़ों की खेती करते हैं तो आपकी छप्परफाड़ कमाई हो सकती है.

-चंदन के पेड़ की लकड़ी की कीमत सबसे महंगे पेड़ों की लकड़ी में से एक है. चंदन की लकड़ी मार्केट में 27 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बिक जाती है. चंदन के पेड़ों की खेती करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है.

-अगर आप महोगनी के पेड़ की खेती करते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. महोगनी की लकड़ियां बाजार में अच्छी कीमत पर बिकती हैं. महोगनी की लड़की मजबूत होती है. महोगनी की लकड़ी की खासियत है कि इसपर पानी का असर नहीं होता है.

-सफेदा के पेड़ों की खेती करना सबसे कम लागत वाला सौदा है. सफेदा की खेती करने में ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसके अलावा मौसम का भी सफेदा के पेड़ों पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. मार्केट में सफेदा की लकड़ी की अच्छी कीमत मिल जाती है. सफेदा की लकड़ियों को बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

-गम्हार के पेड़ों की खेती करना किसानों के लिए मुनाफे वाला है. इससे करोड़ों का फायदा हो सकता है. उनकी छप्परफाड़ कमाई हो सकती है.

Next Story