बिज़नेस

Traffic Challan Rules Big Alert 2023: वाहन चालक तुरंत ध्यान दे! चालान भरने को लेकर बड़ा अलर्ट, फटाफट जाने नियम

Traffic Challan Rules Big Alert 2023: वाहन चालक तुरंत ध्यान दे! चालान भरने को लेकर बड़ा अलर्ट, फटाफट जाने नियम
x
Traffic Challan Rules 2023: देश के अलग अलग राज्यों में वाहनों के अलग नियम है.

Traffic Challan Rules 2023, Traffic Challan Rules Big Alert 2023: देश के अलग अलग राज्यों में वाहनों के अलग नियम है. कभी-कभी वाहन चलाते समय जल्दबाजी के चक्कर में हम नियम तोड़ देते है. गाड़ी चलाते समय अगर आपका चालान भी कटा है तो आप घर बैठे कैसे चालान का भुगतान कर सकते है. आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है.

सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार ट्रैफिक नियमों को लाखो लोग तोड़ते है. ऐसे में सरकार के द्वारा कैमरे और सिग्नल पॉइंट के द्वारा लोग पकडे जाते है. अगर आपने भी नियम को तोडा है तो आपके मोबाइल में ई चालान तुरंत भेज दिया जाता है.

चालान से बचने के कई तरीके ढूढ़ने के बावजूद कुछ लोग अपनी गाड़ी गलत जगह पार्क कर देते हैं, वही ओवर स्पीडिंग के बाद भी चालान कट जाता है.

ऑनलाइन ऐसे चेक करे चालान स्टेटस Online e-challan Check Status

अगर आप अपनी गाड़ी का चालान स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा। वहां चेक ऑनलाइन स्टेटस पर जाना होगा। उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे, जैसे- गाड़ी का नंबर, डीएल नंबर आदि। उसके बाद सारे पेडिंग चालान दिखने लगेंगे। अगर कोई भी चालान बकाया नहीं है तो वो भी आपको पता लग जाएगा।

Next Story