भारत और मलेशिया के बीच अब रुपए में होगा व्यापार! इंडियन रुपए ग्लोबल हो रहा
Trade between India and Malaysia will now be done in rupees: इंडियन रुपये अब ग्लोबल होने लगा है. अबतक दो देशों के बीच व्यापर US Dollar में होता रहा है. इसी लिए इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिकी डॉलर का दबदबा है मगर अब भारत भी रुपए को वैश्विक बनाने के लिए काम करने लगा है. MEA यानी मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा है कि- भारत और मलेशिया अब अन्य करेंसी के अलावा ट्रेड करने के लिए भारतीय रुपए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जुलाई 2022 में RBI ने इंडियन करेंसी में इंटरनेशनल ट्रेड के सेटलमेंट की इजाजत दी थी. RBI द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना हो रही है.
MEA का कहना है कि इंडिया और मलेशिया के बीच INR यानी भारतीय रुपए में ट्रेड सेटल किया जा सकता है. मंत्रालय ने बताया है कि RBI की पहल का उदेश्य ट्रेड की ग्रोथ को और आसान बनान और भारतीय रुपए में ग्लोबल ट्रेडिंग कम्युनिटी के हितों को सपोर्ट करना है.
35 देश रुपए में ट्रेड करने के लिए तैयार
बता दें कि सिर्फ मलेशिया ही नहीं दुनिया के ऐसे 35 देश हैं जो भारत के साथ ट्रेड करने के लिए इंडियन रुपए के लेनदेन से सहमत हैं. ऐसे 35 देश हैं जो इंडियन रुपए को स्वीकार करने में रूचि दिखा रहे हैं. रूस सहित म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल भी इस लिस्ट में हैं. लेकिन दुनिया में US Dollar का दबदबा है. देश एक दूसरे से डॉलर में ही ट्रेड करते हैं.
इससे क्या फायदा होगा
भारत भी ज्यादातर चीजों के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए डॉलर में भुगतान करता है। इसके लिए भारत को अरबों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, जिस तेजी से कई देशों ने भारतीय करेंसी में ट्रेड के लिए हामी भरी है। इससे भारत की डॉलर पर निर्भरता कम होगी।