बिज़नेस

खादी सेक्टर का टोटल टर्नओवर 5052 करोड़ रुपए पार

Khadi sector crosses Rs 5052 crore
x
वित्त वर्ष 2021-22 में खादी का टर्नओवर एक लाख करोड़ के पार पहुंचा। क्योंकि बीते कुछ सालों में खादी की लोकप्रियता बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2021-22 में खादी का टर्नओवर एक लाख करोड़ के पार पहुंचा। क्योंकि बीते कुछ सालों में खादी की लोकप्रियता बढ़ी है। खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन का बीते वित्त वर्ष में टोटल टर्नओवर 1 लाख 15 हजार 415 करोड रुपए रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में यह टर्नओवर 95741 करोड़ का रहा था। जब से सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं तब से खादी इंडस्ट्री का सितारा दोबारा से चमकने लगा है।

केवीआईसी के टर्नओवर में सालाना आधार पर 20.54 फ़ीसदी का उछाल आया है। वित्त वर्ष 2014-15 के मुकाबले प्रोडक्शन के आधार पर ग्रोथ 172 फ़ीसदी है। वहीं, सेल्स के आधार पर 2014-15 के मुकाबले 248 फ़ीसदी का उछाल आया है। जून 2021 के बीच देश में लाॅकडाउन के बावजूद भी खादी का टर्नओवर काफी शानदार रहा।

सक्सेना ने कहा

KVIC के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि पीएम मोदी का जोर स्वदेशी पर है। जो लगातार खादी का सपोर्ट कर रहे हैं। सक्सेना ने कहा कि हमनें आइडिया पर काम किया। इसके अलावा स्कीम्स की मदद से ग्राहकों को लुभाया और रेवेन्यू बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा साइंटिफिक टेक्नोलॉजी पर भी जोर दिया गया है जिसका फायदा शानदार दिख रहा है। जब यहां पर प्रोडक्ट डायवर्सिफिकेशन दिखने लगा तो ग्राहक धीरे-धीरे जुड़ते चले गए।

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री 1 दिन में

नई दिल्ली के कॉटन प्लेस में अपने प्रमुख स्टोर पर खादी की 1 दिन की बिक्री भी 30 अक्टूबर 2021 को 1.29 करोड रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में खादी का मुख्य ध्यान कारीगरों और बेरोजगार युवाओं के लिए स्थाई रोजगार सृजित करना रहा है।

खादी सेक्टर में टोटल टर्नओवर 5052 करोड़ रुपए रहा

खादी सेक्टर में वित्त वर्ष 2021-22 में इसमें 43 फ़ीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और टोटल टर्नओवर 5052 करोड रुपए का रहा। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 3528 करोड रुपए का रहा था। विलेज सेक्टर की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 20 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीते वित्त वर्ष विलेज सेक्टर का टर्न ओवर 110364 करोड़ था।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story