Top Mutual Funds: इन टॉप रैंकिंग वाले म्यूचुअल फंड में करें निवेश, होगा शानदार फायदा
Top Mutual Funds: लार्ज कैप फंड कम जोखिम लेने वाले और लगातार रिटर्न चाहने वालों के लिए बेहतर है। इन फंड का रिटर्न आपकी निवेश अवधि पर निर्भर करता है। अधिकतम लाभ उठाने के लिए निवेशक को कम से कम 5 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहिए। लार्ज कैप फंड कई बेनिफिट प्रदान करते हैं। लार्ज कैप फंड अपना पैसा उन फर्मों में लगाते हैं। जिनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार हो। जिससे इनका रिस्क लगभग खत्म हो जाता है और शानदार मुनाफे की उम्मीद अधिक रहती है।
यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम (UTI Mastershare Unit Scheme)
यह लार्ज कैप फंड यूआईटी म्यूचुअल फंड से ओपन एंडेड है। इस फंड की डायरेक्ट प्लान ग्रोथ एयूएम 9853.39 करोड़ रुपए की है। 19 अप्रैल 2022 को घोषित एनएवी 200.1269 रुपए है। इस फंड की कैटेगरी एवरेज इसके एक्सपेंस रेशियों के समान है, जो 1.13% है। यह फंड अपनी कैटेगरी का मीडियम साइज है। इस फंड में निवेश शुरू करने के लिए और एसआईपी दोनों के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि ₹100 है।
आईडीबीआई इंडिया टॉप 100 इक्विटी फंड (IDBI India Top 100 Equity Fund)
यह एक लार्ज कैप फंड इनवेस्को म्यूचुअल फंड का ओपन एंडेड फंड है। यह अपनी कैटेगरी का मीडियम साइज फंड (Meadium Size Fund) है। फंड की डायरेक्ट प्लान ग्रोथ स्कीम के तहत इसके पास 586.21 करोड़ रुपए की एसेट अंडर मैनेजमेंट या एयूएम है। इस फंड का 30 अप्रैल, 2022 को एनएवी 42.52 रुपए फंड का एक्सपेंस रेशियों 1.32% है। जो इसके कैटेगरी एवरेज से अधिक है।
इंवेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड (Invesco India Large Cap Fund)
फंड की डायरेक्ट प्लान ग्रोथ स्कीम में 601.85 करोड़ रुपए का एसेट अंडर मैनेजमेंट है। यह ओपन एंडेड लार्ज कैप म्युचुअल फंड इंवेस्को म्युचुअल फंड का है। 19 अप्रैल 2022 को घोषत एनएवी 48.65 रुपए है। इसका एक्सपेंस रेशियों जीरो पॉइंट 9 प्रतिशत है, जो इसकी श्रेणी के औसत एक्सपेंस रेशियो से न्यूनतम है। इस फंड में कोई भी लॉक इन अवधि नहीं है। एग्जिट लोड भी जीरो है। अपने लॉन्च के बाद से इसने 15.14% औसत वार्षिक रिटर्न दिया है। फंड का इक्विटी में 98.03% निवेश है, जिसमें से 69.28% लार्जकैप शेयरों में है, 6.47% मिडकैप शेयरों में है, और 7.39% स्मॉलकैप शेयरों में है।