बिज़नेस

Top 10 Richest People Income: दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग एक घंटे में कितनी कमाई करते हैं

Top 10 Richest People Income: दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग एक घंटे में कितनी कमाई करते हैं
x
Top 10 Richest People Income: ये लोग एक घंटा क्या एक मिनट में इतने पैसे कमाते हैं जितना जुटाने में एक साधारण इंसान की जिंदगी बीत जाती है

Top 10 Richest People Income: आप के मन में ये सवाल तो जरूर उठता होगा कि आखिर दुनिया के टॉप रिचेस्ट लोगों के पास कितनी दौलत है, और आप ये भी सोचते होंगे कि उनकी हर दिन कितनी कमाई होती है, लेकिन दुनिया के 10 अमीर लोगों के दिन और एक घंटे की कमाई की बात छोड़िये ये लोग एक-एक मिनट में इतने पैसे कमाते हैं जितना एक साधारण आदमी अपनी पूरी जिंदगी में जुटा नहीं पाटा है।

तो देर किस बात कि आज जान लीजिये कि दुनिया के सबसे अमीर 10 लोग हर घंटे कितनी कमाई करते हैं.

1. Elon Musk Income Per Hour

Tesla, Starlink, The Boring Company, Hyperlink, जैसी एक दर्जन कंपनियों के कर्ताधर्ता Elon Musk इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. सिर्फ Tesla कंपनी की वेल्यू 800 अरब डॉलर है। एलोन मस्क दुनिया में सबसे पहले 3 ट्रिलियन पैसा कमाने वाले व्यक्ति हैं. जितनी भारत की इकोनॉमी है। हालांकि वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) 218.3 बिलियन डॉलर है। मस्क हर घंटे 374 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. मतलब हर मिनट 6.22 करोड़ रुपए

2. Bernard Arnault Income Per Hour

Bernard Arnault दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो Louis Vuitton और Sephroa जैसे 70 से ज़्यादा ब्रांड्स के मालिक हैं. फ़्रांस देश से ताल्लुख रखने वाले Bernard Arnault की कुल संपत्ति (Bernard Arnault Net Worth) 188.6 बिलियन डॉलर है और वह हर घंटे 52 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

3. Jeff Bezos Income Per Hour

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Jeff Bezos को आप जानते होंगे, Amazon के मालिक जेफ़ एक ज़माने में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. लेकिन अब तीसरे नंबर पर हैं. जेफ्फ बेज़ोस की कुल संपत्ति (Jeff Bezos Net Worth) 165.5 बिलियन है और वह हर घंटे 79 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

4. Bill Gates Income Per Hour

एक जमाने में दुनिया के सबसे अमीर शख्स रह चुके Microsoft के मालिक बिल के पास 130.7 बिलियन डॉलर की सम्पति है (Bill Gates Net Worth). बिल हर घंटे 13 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

5. Warren Buffet Income Per Hour

अमेरिकी व्यापारी और शेयर मार्केट के बादशाह बफेट दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वारेन बफेट की कुल संपत्ति (Warren Buffet Net Worth) 115.1 मिलियन है और वह हर घंटे 11.48 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

6. Larry Page Income Per Hour

Google के को-फाउंडर लैरी बीते 10 साल से टॉप 10 अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. लैरी के पास टोटल 111 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति है, (Larry Page Net Worth). लैरी हर घंटे 20 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

7. Larry Ellison Income Per Hour

Oracle Corporation के मालिक लैरी एलिसन टेस्ला के बोर्ड मेंबर भी हैं. उनकी कुल सम्पत्ति (Larry Ellison Net Worth)108.2 बिलियन डॉलर है। लैरी हर घंटे 42 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.

8. Sergey Brin Income Per Hour

Sergey Brin ने लैरी पेज के साथ गूगल की शुरुआत की थी. 2019 के पहले तक Sergey Brin गूगल के प्रेसिडेंट थे. सेर्गेय की कुल सम्पत्ति (Sergey Brin Net Worth) 107.1 बिलियन डॉलर है और वह हर घंटे 17 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं

9. Mark Zuckerberg Income Per Hour

Meta के मालिक मार्क जुकेरबर्ग दुनिया के सबसे यंगेस्ट अरबपति थे. मार्क की टोटल संपत्ति (Mark Zuckerberg Net Worth) 104.6 बिलियन डॉलर है। और वह हर घंटे 3 करोड़ रुपए कमाते हैं.

10. Steve Ballmer Income Per Hour

स्टीव पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ थे, और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 10 वें नंबर पर हैं. स्टीव की कुल संपत्ति (Steve Ballmer Net Worth) 95.7 बिलियन डॉलर है और वह हर घंटे 34 करोड़ रुपए कमाते हैं.

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अम्बानी इस लिस्ट में शामिल नहीं है फिर भी बता दें कि मुकेश (Mukesh Ambani Income Per Hour) अंबानी हर घंटे 50 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story