बिज़नेस
Home Loan EMI का बोझ कम करने के लिए, लोन को करें दूसरे बैंक में शिफ्ट
Shailja Mishra | रीवा रियासत
2 March 2022 7:42 PM IST
x
क्या आप जानते हैं आप अपना होम लोन शिफ्ट (Home Loan Shift) करा सकते हैं।
Home Loan EMI Tips: क्या आप भी होम लोन (Home Loan) की ईएमआई (EMI) से परेशान है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ईएमआई का बोझ कम करने के लिए एक शानदार ट्रिक बताएंगे। पहले अधिकतर बैंक 8-9 फ़ीसदी पर होम लोन दे रहे थे, लेकिन अब अधिकतर बैंक करीब 7 परसेंट पर होम लोन देती है। इसके साथ ही कई बैंक्स होम लोन पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट भी दे रहे हैं।
होम लोन को करें दूसरे बैंक में शिफ्ट
अगर आप अपना पुराना होम लोन किसी दूसरे बैंक में शिफ्ट करते हैं तो आपकी ईएमआई का बोझ कम हो सकता है।
ईएमआई में आएगा फर्क
बैंक लोन ट्रांसफर (Bank Loan Transfer) से आपकी ईएमआई (EMI) में फर्क आएगा। जैसे मान लीजिए, आपने आज से 4 साल पहले 2017 में होम लोन लिया था, तब उस बैंक की होम लोन पर ब्याज दर 9.25 फ़ीसदी थी। अब आप होम लोन को किसी नए बैंक में शिफ्ट करके 7 फ़ीसदी पर ले जाते हैं तो आपकी ईएमआई में इतना फर्क पड़ेगा। जानें,
Home Loan Shift से EMI पर फर्क
मौजूदा बैंक:
- साल 2017
- लोन अमाउंट 30 लाख
- ब्याज दर 9.25%
- लोन की अवधि 20 साल
- EMI 27,476
- अगर आप ने 2021 में होम लोन को किसी नए बैंक में शिफ्ट किया तो आपका आउटस्टैंडिंग लोन 26 लाख रुपए बचेगा।
नए बैंक की ईएमआई
- साल 2020
- लोन अमाउंट 26 लाख
- ब्याज दर 6.90%
- लोन की अवधि 16 साल
- EMI 22,400
- अगर आप भी इसी तरह होम लोन शिफ्ट करते हैं तो हर महीने आपकी ईएमआई लगभग ₹5000 कम हो जाएगी।
जानते हैं ब्याज चुकाने में कैसे होगा फायदा?
- अगर 16 साल की अवधि के दौरान नए बैंक से होम लोन पर कुल ब्याज चुकाया = 17,00,820 रुपये
- अगर 16 साल की अवधि के लिए पुराने बैंक से होम लोन (Home Loan) पर कुल ब्याज चुकाया = 23,90,488 रुपये
- ब्याज में अनुमानित बचत = 23,90,488 - 17,00,820 = 6.89 लाख
- मतलब बाकी लोन अवधि के दौरान लोन शिफ्टिंग से आप करीब 6.9 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Shailja Mishra | रीवा रियासत
Next Story