
बिज़नेस
बड़े कमाल का है ये टोटका, सिर्फ 24 घंटे में दिखाता है असर, बलवान हो जाता है व्यक्ति, हर जगह होता है पैसा ही पैसा, खुल जाता है भाग्य
Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
20 Dec 2021 11:11 AM

x
जीवन में कई तरह की परेशानियां बनी ही रहती है। लेकिन इन परेशानियों से हमें घबराना नहीं चाहिए।
जीवन में कई तरह की परेशानियां बनी ही रहती है। लेकिन इन परेशानियों से हमें घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि सभी परेशानियों को हल भी होता है। इन परेशानियों से बचने के लिए कई बार पहले ही उपाय कर लिऐ जाते हैं। वहीं अगर परेशानियों के समय भी इन टोटकों को आजमाया जाय तो लाभ होता है। आज हम परेशानी के अनुसार ही टोटका बताने जा रहे हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि इन टोटकों का प्रयोग करने के 24 घंटे के अंदर ही लाभ मिलना शुरू हो जाता है। आइये जाने क्या हैं वह टोटके जिसे करने से हमरे जीवन में व्याप्त समस्याएं समाप्त हो जाती है।
जाने किस परेशानी में कौन सा करें टोटका
अगर आपके घर में कलह क्लेश बना रहता हो और चोरी हो रही है। घर में कोई न कोई अक्सर बीमार रहता हो तो ऐसे में इन टोटकों को करने से परेशानी समाप्त हो जाती है।
- ऐसे में बुधवार के दिन सप्त धान्य का दान करना चाहिए।
- वहीं बुधवार के दिन नागरमोथा की जड़ को धारण करें तथा राहू यंत्र की स्थापना करनी चाहिए।
- नौ मुखी रूद्राक्ष धारण करना चाहिए।
- पंचमुखी हनुमानजी का लाकेट पहनने से बुरी नजर का असर समाप्त हो जाता है। वहीं व्यापार में फायदा होता है।
- श्री हनुमान चालीसा तथा बजरंग बाण का पाठ करें।
- हनुमान जी की प्रतिमा के कंधे का सिंदूर लगाना चाहिए।
- बुरी नजर से बचने के लिए भैरो बाबा के मंदिर में जाकर दर्शन करें और वहा से काला कलावा लाकर बांधे।
- बुरी नजर से पीडित व्यक्ति की नजर उतारने के लिए एक रोटी बनाएं उसे एक तरफ सेंके। रोटी में एक तरफ तेल लगाकर उसमें नमक तथा लाल मिर्च डालें। इसके बाद नजर वाले व्यक्ति के सिर से 7 बार उतारकर चौराहे में रख दें।
- अगर धन हानि से परेशान है तो लाल कपडे़ में 2 कौडी बांधकर उसे तिजोरी में रखें। ऐसा करने पर लाभ होगा।
Next Story