यह टेलीकॉम कंपनी दे रही है 49 रूपए में 180 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान
MTNL Long Validity Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है एयरटेल, रिलायंस जिओ, वोडाफोन आइडिया (VI) और बीएसएनएल कम्पनी। यह सभी कंपनियां अपने अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक शानदार प्लान पेश किया करती हैं। नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए यह कंपनियां एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला करती हैं और अपने अपने प्लान के जरिए ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। बहुत सी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) एक से बढ़कर एक शानदार प्लान लेकर आई है। लेकिन आज हम आपको उस कंपनी के प्लांट के बारे में बताएंगे जो बेहद सस्ते प्लांस अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं;
ये कम्पनी ग्राहकों को ऑफर कर रही है बेहद सस्ते प्लान
आज हम आपको जिस कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं वह है MTNL कंपनी। यह एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जिन ग्राहकों के पास इसका कनेक्शन है वो बेहद कम पैसों में लंबी वैलिडिटी का प्लान ले सकते हैं आइए जानते हैं एमटीएनएल के लॉन्ग वैलिडिटी प्लांस (MTNL Long Validity Plans) के बारे में;
₹49 में पाएं 180 दिन की वैलिडिटी
जी हां! एमटीएनएल एक नया प्लान लाया है जिसकी कीमत केवल ₹49 है लेकिन उपयोगकर्ताओ को इस प्लान के तहत 180 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी। इसके अलावा यूजर्स इसमें 60 लोकल मिनट और 20 STD मिनट्स का फायदा उठा सकते हैं और बाकी की कॉल चार्जेबल होगी।
क्या है कॉल चार्ज?
इस प्लान के अंतर्गत कॉल चार्ज की बात करें तो आधा से एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से कॉल चार्ज लगेगा। मैसेज भेजने का चार्ज लोकल के लिए होगा 0.50 पैसा और नेशनल एसएमएस चार्ज होगा 1.50 रुपए और इंटरनेशनल एसएमएस चार्ज होगा 5 रुपए प्रति एसएमएस। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत डाटा इस्तेमाल करने का चार्ज होगा तीन पैसा प्रति एमबी।
प्लान है काफी अच्छा
वैलिडिटी के हिसाब से एमटीएनएल का यह प्लान काफी अच्छा है, क्योंकि अभी तक ₹49 में 180 दिन की वैलिडिटी का प्लान किसी भी कंपनी द्वारा नहीं ऑफर किया जा रहा।
MTNL कंपनी ऑफर कर रही है और भी सस्ते प्लान
वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो एमटीएनएल (MTNL) जैसा प्लान कोई भी टेलीकॉम कंपनी ऑफर नहीं कर रही है। कंपनी का एक ₹25 वाला प्लान है जिसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के अलावा और भी बहुत से बेनिफिट्स हैं जैसे कि ₹10 का टॉकटाइम, 100 लोकल एमटीएनएल मिनट और 50MB डाटा, ये सारे बेनिफिट्स आफ को शुरुआत के 30 दिनों के लिए ही उपलब्ध कराए जाएंगे।