बांस की बोतल बनाने का बिज़नेस करने की सोच रहे? इन ग्रामीण उद्यमियों से सीखो
Bamboo Bottle Making Business: दुनिया अब ज़ीरो कार्बन के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. इसी के साथ सबसे ज़्यादा प्रदूषण का कारक 'प्लास्टिक' के इस्तेमाल को भी कम कर रही है. भारत में तो सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो गया है. आने वाले दिनों में प्लास्टिक से बनने वाली बोतलें भी बननी बंद हो जाएंगी। त्रिपुरा के अगरतला के लोकल ग्रामीणों ने इसी प्लास्टिक वेस्टेज को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. यहां बांस से बोतल बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. अगर आप भी बांस से बोतल बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो इन ग्रामीण उद्यमियों से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है
बांस से बोतल बनाने का बिज़नेस
त्रिपुरा के अगरतला में लोकल लोग हाथ से बांस की सुन्दर बोतलों का निर्माण कर रहे हैं. ANI के अनुसार, हैंड मेड उत्पादों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए त्रिपुरा पुनर्वास बागान निगम (TRPC) ने बामुतिया में बांस का उपयोग करके पानी की बोतलों का उत्पादन शुरू कर दिया है. TRPC के एमडी प्रशांत राव कहते हैं, "इसे बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से जैविक यानी ऑर्गेनिक है.
Tripura: Locals are making hand-crafted bamboo water bottles in Agartala. Avinab Kanth,In-charge at Bamboo&Crafts Development Institute says,"Presently, this is a product that has great market & demand. People are willing to buy these bottles as they are eco-friendly." (14.07.20) pic.twitter.com/ZYFz2XpmF4
— ANI (@ANI) July 15, 2020
इससे पहले बांस से बने टिफ़िन खूब पसंद किया जा रहे थे. मणिपुर के चुराचंदपुर में Zogam Bamboo द्वारा निर्मित ये इको-फ्रेंडली टिफिन बॉक्स न केवल देखने में सुन्दर हैं बल्कि बेहद उपयोगी भी हैं और सबसे बड़ी बात ये पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं हैं. जबकि प्लास्टिक की टिफिन में गर्म खाना कैंसर का कारण बनता है.
बांस से बोतल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
किसी भी उद्योग को शुरू करने के लिए पूंजी से ज़्यादा स्किल की जरूरत होती है. अगर आप स्किलड हैं और आपके पास स्किल्ड कर्मचारी हैं तो आप अपने क्षेत्र से बांस से पानी की बोतल बनाने का कारोबार शुरू कर सकते हैं.