बिज़नेस

50 रूपये खर्च कर बने 35 लाख रुपये के मालिक, जानिए तरीका!

LIC Bima Jyoti Policy
x

मनी 

लखपती बनना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन सामान्य आमदनी वाले व्यक्ति का यह सपना कमाई के बल पर पूरा होना काफी मुश्किल भरा होता है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम: लखपती बनना हर व्यक्ति का सपना होता है। लेकिन सामान्य आमदनी वाले व्यक्ति का यह सपना कमाई के बल पर पूरा होना काफी मुश्किल भरा होता है। लेकिन आज हम आपको पोस्ट आफिस की एक ऐसी योजना बताने जा रहे है। जिसे लेने के बाद मात्र 50 रूपये प्रतिदिन की बचत कर हम लाखों का सपना देख सकते हैं। इस योजना का नाम है ग्राम सुरक्षा योजना जिसे है पोस्ट आफिस द्वारा संचालित किया जाता हैं। वहीं यह काफी लाभ देने वाली है।

क्या है योजना

पोस्ट आफिस द्वारा संचालित की जा रही ग्राम सुरक्षा योजना कम आमदनी कमाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस योजना में कोई जोखिम नही होता है। साथ ही अच्छी कमाई होती हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसे छोटे-छोटे निवेश कर पैसा कमाया जा सकता है। बताया जाता है कि इसे में हर दिन के 50 रूपये बचा कर जमा किये जाये तो हम 35 लाख रूपये तक कमा सकते हैं।

क्या हैं पैसा लगाने के नियम

ग्राम सुरक्षा योजना में पैसा लगाने के लिए आपकी आयु 19 से 55 वर्ष होनी चाहिए। इसमें 10 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक लगाए जा सकते हैं। प्रीमियम आप आपनी आमदनी के हिसाब से तय कर सकते हैं। कम प्रीमियम में बडी बचत होने से लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं।

मिलता हैं कई तरह के लाभ

ग्राम सुरक्षा योजना को लेने के बाद अगर नियमित तौर पर इसे चलाया जा रहा है तो 4 वर्ष बाद इससे लोन भी लिया जा सकता हैं। वही यह योजना लाइफ इंश्योरेंस भी प्रदान करती है। वही बात अगर प्रीमियम की करें तो ग्राम सुरक्षा योजना मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली तथा इयरली पैसा जमा कर सकते हैं। वहीं प्रीमियम जमा करने में एक माह की छूट का प्रावधान इस योजना में किया गया है।

इस स्कीम के तहत पैसा लगाने पर हर दिन करीब 50 रुपये बचाने होंगे। जो महीने का 1500 रुपये होगा। इस निवेश में 55 साल वर्ष बाद 31.60 लाख रुपये, 58 वर्ष बाद 33.40 लाख रुपये और 60 वर्ष बाद 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी पर मिलेगा।

इस योजना से जुडी सभी आवाश्यक जानकारी पोस्ट आफिस से प्राप्त होगी। समाचार में दी गई जानकारी सूचना मात्र हैं। योजना के रिटर्न की गारंटी रीवा रियासत नही लेता है। पालिसी लेने से पहले पोस्टआफिस से जानकारी अवश्य लें।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story