बिज़नेस

Tata Teleservices: AGR की बकाया राशि को Equity में नहीं बदलेगी टाटा टेलीसेर्विसेज, जानिए कंपनी ने क्या कहा...

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
2 Feb 2022 10:30 AM IST
Updated: 2022-02-02 05:01:35
Tata Teleservices Limited
x

Tata Teleservices Limited

Tata Teleservices Limited: टाटा टेलीसेर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) ने समायोजित सकल राजस्व (AGR) की बकाया ब्याज राशि को इक्विटी (Equity) में बदलने की योजना को रद्द कर दिया है.

Tata Teleservices Limited: टाटा टेलीसेर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) ने समायोजित सकल राजस्व (AGR) की बकाया ब्याज राशि को इक्विटी (Equity) में बदलने की योजना को रद्द कर दिया है. बीते दिनों टाटा टेलीसेर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड ने सरकार को चुकाए जाने वाले 850 करोड़ रुपये के ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया था, जो कंपनी में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, अब कंपनी ने इस योजना को रद्द कर दिया है.

क्या कहा Tata Teleservices ने

टाटा टेलीसर्विसेज ने कहा कि वह ब्याज को इक्विटी में बदलने का विकल्प नहीं चुनना चाहती है. कंपनी ने शेयर बाजार को की गई फाइलिंग में कहा, "निदेशक मंडल ने चूंकि रूपांतरण के लिए योग्य ब्याज राशि अपेक्षा से बहुत कम है और कंपनी द्वारा गणना की गई है. ऐसे में इच्छा को वापस लेने का निर्णय लिया है."

51 प्रतिशत गिर चुका है स्टॉक

टाटा टेलीसर्विसेज का यह निर्णय तब आया है जब स्टॉक 51 प्रतिशत गिर चुका है. जब पहली बार कंपनी ने अपनी इस योजना की घोषणा की तो इसके बाद लगातार टाटा टेलीसर्विसेज के स्टॉक (Tata Teleservices Stocks) में लोअर सर्किट लग गया. अब स्टॉक का भाव (Tata Teleservices Share Price) 290.15 रुपये से 141.75 रुपये पर आ चुका है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story