बिज़नेस

Air India ही नहीं सरकार ने Tata को 12,100 करोड़ में एक और कंपनी बेंच दी है

Air India ही नहीं सरकार ने Tata को 12,100 करोड़ में एक और कंपनी बेंच दी है
x
Tata Neelachal Ispat Nigam: टाटा के तरफ से 12,100 करोड़ की डील पेश की गई और सरकार ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड के सौदे में मोहर लगा दी

Tata Neelachal Ispat Nigam: हाल ही में Tata Group को 69 साल बाद Air India वापस मिल गई। लेकिन सिर्फ एयर इंडिया ही एक सरकरी कंपनी नहीं है जो टाटा को बेचीं गई है बल्कि सरकार ने टाटा समूह कि 12,100 करोड़ वाली एक डील में भी मुहर लगा दी है. यह सौदा नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड की है जो अब टाटा की होने वाली है।

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (Neelachal Ispat Nigam Ltd) ओडिशा राज्य के कलिंगनगर में मौजूद है जो 11 लाख कि कैपेसिटी वाला इस्पात प्लांट हैं। टाटा ग्रुप इसे 12,100 करोड़ में खरीदने वाला है। सरकार ने इस डील के लिए मंजूरी भी देदी है।

आर्थिक मामलो की मंत्रिमंडल समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs) ने कुल 12,100 करोड़ की सबसे बड़ी बोली पर चार CPI और दो ओडिशा सरकार के राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के संयुक्त उद्यम पार्टनर्स के 93.71% शेयर के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की बिड को मंजूरी देदी है। सरकार की नीलाचल इस्पात निगम मिलिटेड में अब कोई हिस्सेदारी नहीं है।

क्या है नीलाचल इस्पात निगम

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) पब्लिक सेक्टर की 4 कम्पनियां MMTC, NMDC, BHEL, और MECON सहित ओड़िशा सरकार की दो कंपनियां OMC और IPICOL का संयुक्त उद्यम है

ये भी घाटे में चल रही थी

घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों के लिए टाटा गृप मसीहा बनकर सामने आया है. पहले से 20 हाज़र करोड़ के घाटे में चल रही एयर इंडिया को अपने नाम करने के बाद टाटा ने घाटे में चल थी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को भी खरीद लिया है। यह प्लांट 30 मार्च 2022 से बंद पड़ा हुआ है। इस कंपनी पर पिछले साल से 6600 करोड़ का कर्ज था कंपनी का संचित घाटा 4,228 करोड़ है।


Next Story