लगातार 4 दिन से है तेजी, 1 दिन में ₹158 बढे TATA के इस शेयर के भाव, निवेशक हुए मालामाल!
Tata Investment Corporation Share Price: शेयर बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच भी टाटा ग्रुप की टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन स्टॉक में 7 फ़ीसदी तक की तेजी दर्ज की गई और शेयर का भाव 2337.20 रुपए पर पहुंच गया।
पिछले बंद भाव के मुकाबले शेयर में 158 रुपए तक की तेजी आई वहीं कारोबार के आखिर में शेयर का भाव 5 फ़ीसदी तक बड़ा और 2287.20 रुपए पर बंद हुआ। बीते हुए चार कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 11.93% चढ़ा है। हालांकि, टाटा इन्वेस्टमेंट ने अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2886.50 रुपए से 19.03 प्रतिशत कम कारोबार किया जो कि पिछले साल 15 सितंबर को टच किया था।
Tata Investment Corporation Share Predictions:
क्या है एक्सपर्ट्स का कहना
बिजनेस टुडे के रिपोर्ट की माने तो Tips2Trades के एआर रामाचंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में यह शेयर 2619-2740 रुपए तक बंद हो सकता है। सितंबर तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट का नेट प्रॉफिट बढ़कर 28.93% से 86.19 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 18.27% से बढ़कर 96.02 करोड रुपए हो गई जो कि 1 साल पहले इसी अवधि में 81.19 करोड रुपए थी।
आपको बता दें कि टाटा संस की टाटा इन्वेस्टमेंट एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड भी है। 30 सितंबर तक कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.38 फीस दिखी थी। कंपनी की सहायक कंपनियों में सिमटो इन्वेस्टमेंट कंपनी, टाटा ऐसेट मैनेजमेंट, टाटा ट्रस्ट कंपनी और अमलगमेटेड प्लांटेशंस भी शामिल है।