बिज़नेस

Tata Bisleri Deal: टाटा ने बिस्लेरी इंटरनेशनल को खरीदने का दिया ऑफर

Tata Bisleri Deal: टाटा ने बिस्लेरी इंटरनेशनल को खरीदने का दिया ऑफर
x
Tata offers to buy Stake Of Bisleri International: टाटा ग्रुप ने बिस्लेरी इंटरनेशनल के स्टेक खरीदने का ऑफर पेश किया है

Bisleri Tata Deal: टाटा ग्रुप (Tata Gruop) ने भारत की सबसे बड़े पैकेज्ड वाटर कंपनी बिसलेरी (Bisleri) के स्टेक खरीदने का ऑफर दिया है। टाटा का ऑफर बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) को मिला है.

टाटा ग्रुप ने बिसलेरी को एक हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है, जिसे टाटा आगे ले जाना चाहती है, कंपनी का कहना है कि इस डील से टाटा को पैकेज्ड वॉटर में बड़े पैमाने पर पैर जमाने में मदद मिलेगी। बिसलेरी मिनरल के बाद से एंट्री-लेवल, मिड-सेगमेंट और प्रीमियम पैकेज्ड वॉटर कैटेगरी, और रिटेल स्टोर्स, केमिस्ट चैनल्स, इंस्टीट्यूशनल चैनल्स, होटल, रेस्त्रां और एयरपोर्ट्स के अलावा, बल्क-वाटर डिलीवरी के लिए रेडी-टू-मार्केट नेटवर्क तैयार करना चाहती है.

150 मैन्युफैक्चरिंग प्लाट्स हैं

बता दें कि दुनियाभर में बिसलेरी के टोटल 150 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं, और 4000 से ज़्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है. कंपनी के पास 5000 से ज़्यादा ट्रक हैं जिनमे बिस्लेरी की सप्लाई होती है. बता दें कि बिसलेरी का लक्ष्य अगले 4 साल में कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ तक पहुंचाने का है.

बता दें कि बिसलेरी को खरीदने में टाटा की दिलचप्सी इसी लिए है क्योंकि दुनियाभर में पैकेज्ड वॉटर के 20, हज़ार करोड़ के मार्केट में बिसलेरी का सबसे बड़ा शेयर है. पूरी दुनिया में बिसलेरी का 32% कब्जा है. एक बार रमेश चौहान ने कहा था कि अगर वो कभी अपनी कंपनी बेचने का मन बनाएँगे तो वह किसी भारतीय को ही अपनी कंपनी बेचेंगे। अब देखना होगा कि टाटा के ऑफर पर बिसलेरी का क्या जवाब होता है. अगर टाटा के हाथ में बिसलेरी की कमान आती है तो इसका डिस्ट्रीब्यूशन और आगे बढ़ सकता है क्योंकि नेटवर्किंग और रिटेल के मामले में फ़िलहाल भारत में कोई दूसरी कंपनी टाटा की बराबरी नहीं कर सकती है.

Next Story