Investment Tips: ऐसी सरकारी स्कीम जिसमें होती है हर महीने कमाई,जानिए!
अगर आप इस नए साल पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Savings Schemes) आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं. इन स्कीम्स न सिर्फ आपको अच्छा रिटर्न मिलता है बल्कि जो पैसा आप स्कीम के तहत निवेश करेंगे वो भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
यानि कि बैंक डिफॉल्ट होने की स्थिति में आपको वापस मिलती है पांच लाख रुपये की राशि. लेकिन पोस्ट ऑफिस में बेहद कम राशि से ही निवेश की शुरुआत की जा सकती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से:
कितने रुपये से शुरू किया जा सकता है निवेश?
डाकघर की ये योजना सबके लिए है जिसमें व्यक्ति मात्र 1,000 रुपये के मल्टीपल से निवेश कर सकता है. इस योजना के अंतर्गत अधिकतम निवेश की राशि सिंगल अकाउंट धारकों के लिए है 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट खाताधारकों के लिए है 9 लाख रुपये.
इस स्कीम के अंतर्गत निवेशक अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट की बात करें तो इसमें उसका शेयर भी शामिल होता है. ज्वॉइंट अकाउंट में हर ज्वॉइंट होल्डर का हिस्सा बराबर होता है.
क्या है ब्याज की दर?
आपको बता दें ये ब्याज की दर 1 अप्रैल 2020 से लागू की गई है. पोस्ट ऑफिस की ये मंथली इनकम स्कीम है जिसमें वर्तमान में 6.6 फीसदी की वार्षिक ब्याज की दर शामिल है. ब्याज के भुगतान की बात करें तो इसका भुगत प्रत्येक माह किया जाता है.
क्या है मैच्योरिटी का समय?
यह एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है जिसके अंतर्गत अकाउंट को निवेशक 5 साल के बाद बंद कर सकता है. ध्यान रहे समय की गणना अकाउंट ओपन करने की तिथि से की जाएगी। यानि की इसकी मैच्योरिटी का समय है पाँच वर्ष।
मनलीजिए यदि मैच्योरिटी का समय पूरा होने से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाए तो ऐसी स्थिति में अकाउंट को बंद करना होगा और राशि को नॉमिनी को रिफंड किया जाएगा.
कौन है इलीजिबल?
ये अकाउंट कोी भी खोल सकता है। लेकिन छोटे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम है या कमजोर दिमाग के व्यक्तिओ का अकाउंट उनके अभिभावक द्वारा खोल जाएगा. 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे खुद के नाम अकाउंट खोल सकते है.