बिज़नेस

Stock Recommendations: एक्सपर्ट ने इन कंपनियों के शेयर खरीदने की दी सलाह

Stock Recommendations: एक्सपर्ट ने इन कंपनियों के शेयर खरीदने की दी सलाह
x
शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के माहौल में कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों को कंगाल, तो कुछ खूब मालामाल कर रहे हैं।

Stock Recommendations: शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के माहौल में कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों को कंगाल, तो कुछ खूब मालामाल कर रहे हैं। कुछ ऐसे स्टॉक्स भी है, जो करीब आधे रेट पर आ गए हैं। इनमें ग्लेनमार्क, धामपुर शुगर, कॉम्पटन ग्रीविज जैसे बड़े स्टॉक भी शामिल है।

ग्लेनमार्क स्टॉक्स (Glenmark Stocks)

ग्लेनमार्क स्टॉक 52 हफ्ते के उच्चतम रेट से करीब आधे रेट तक लुढ़कने वाले के नाम की लिस्ट में है। ग्लेनमार्क के शेयर 1 साल में ₹799 तक पहुंचे और सबसे कम 427.40 रुपए तक आ गए हैं। यह गिरावट मंगलवार को 431.40 रुपए पर बंद हुआ। यह स्टॉक भी करीब आधे रेट पर है। इस स्टाॅक को एक्सपर्ट खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

धामपुर शुगर स्टॉक (Dhampur Sugar Stock)

धामपुर शुगर का स्टॉक का प्रदर्शन निवेशकों के लिए गलत साबित हो रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों के मन कड़वा हो रहा है। बीते साल वैसे तो यह 19 पॉइंट 27 फ़ीसदी पहुंचा, लेकिन यह अपने 52 हफ्ते के उच्च रेट 584.50 रुपए से लुढ़क कर 252.55 रुपए पर आ गया है। एक्सपर्ट इस स्टॉक को अभी होल्ड और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह स्टॉक पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 55.72 फीसदी का नुकसान दे चुका है।

क्राॅम्पटन ग्रीविज स्टॉक (Crompton Greaves Stock)

इलेक्ट्रिक अप्लायंस (Electric appliance) की दिग्गज कंपनी क्राॅम्पटन ग्रीविज भी अपने निवेशकों को बीते 1 साल से भारी नुकसान करा रही है। पिछले 52 हफ्तों में यह स्टॉक 512.80 रुपए तक पहुंचा और 332.70 रुपए का लो भी देखा। सोमवार को यह 336.40 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक को भी एक्सपर्ट खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Next Story