बिज़नेस

मात्र 200 डॉलर में शुरू किया था बिजनेस, आज हैं एलन मस्क से भी बड़ी कंपनी के मालिक

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
27 Dec 2023 10:28 AM IST
Updated: 2023-12-27 06:30:46
मात्र 200 डॉलर में शुरू किया था बिजनेस, आज हैं एलन मस्क से भी बड़ी कंपनी के मालिक
x
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया के छठवीं सबसे बड़ी कंपनी है।

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया के छठवीं सबसे बड़ी कंपनी है और हम आपको बता दे कि इस कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक है या कंपनी विशेष तौर पर से भी कंडक्टर चिप बनती है जिसकी जरूरत आज के समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे अधिक है इस कंपनी के मालिक ने अपने बिजनेस की शुरुआत $200 से की थी और आज के समय इसका मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन से भी अधिक हो गया है अगर आप भी इस कंपनी के मालिक के बारे में जाना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं-

कंपनी के मालिक का क्या नाम है?

ताइवान में पैदा हुए जेनसन हुआंग ने के द्वारा $200 के निवेश के द्वारा कंपनी की शुरुआत की गई थी कंपनी विशेष और पश्चिमी कंडक्टर बनती है आज के समय कंपनी के मालिक हुआंग दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल है। Nvidia की स्थापना अप्रैल 1993 में हुई थी शुरुआत के दिनों में दिनों में कंपनी के द्वारा वीडियो गेम आधारित चिप्स बनाई जाती थी लेकिन जब कंपनी का शेर $100 के पार चला गया तो कंपनी ने क्रिप्टोकरंसी में इस्तेमाल होने वाले क्रिप्टो Mining चिप्स बनाने शुरू किए जिनकी डिमांड दुनिया के बाजारों में अधिक है.

दुनिया के छठी सबसे बड़ी कंपनी है

दुनिया में.सेमीकंडक्टर चिप की डिमांड भी बढ़ रही है। इस कारण एनवीडिया कॉर्प के शेयरों में लगातार तेजी आ रही है। कंपनी ने अक्टूबर के महीने में 16 अरब डॉलर का सेल किया है और आज के समय कंपनी का मार्केट कैप 1.210 ट्रिलियन डॉलर के पास बताया जा रहा है अमेरिका की सबसे पांचवी बड़ी कंपनियों में से एक है और इसका मार्केट कैप करबर्ग की मेटा प्लेटफॉर्म्स, एलन मस्क की टेस्ला और वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे से भी बड़ा है

Next Story