Business Idea: केवल 15 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख से ज्यादा की कमाई
अगर आप अपना बिजनेस शुरू (Start Own Business) करना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको ज्यादा निवेश (Low Investment) की जरूरत नहीं है। साथ ही इस बिजनेस से आप घर बैठे बहुत कम पैसों में बढ़िया मुनाफा (Earn Good Profit) कमा सकते हैं। खास बात ये है कि इस बिजनेस का दायरा काफी बड़ा और ट्रेंडिग है।
कबाड़ का शानदार कारोबार
इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) का दायरा बहुत बड़ा है। दुनियाभर में करीब 2 बिलियन टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल हर साल जेनरेट होता है। वहीं, भारत में भी लगभग 277 मिलियन टन से ज्यादा कबाड़ जेनरेट होता है। इतनी भारी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना सबसे मुश्किल (Waste management) है। ऐसे में अब लोग वेस्ट मटेरियल से घर की सजावट के आइटम, ज्वेलरी, पेंटिंग्स जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस में बदल दिया है। कबाड़ के कारोबार से कइयों ने अपना फ्यूचर संवारा है और आज लाखों का मुनाफा भी कर रहे हैं।
कैसे शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास और अपने घरों के बेकार सामान यानी की कबाड़ (Waste management) को इकठ्ठा कर लें। आप चाहें तो नगर निगम से भी वेस्ट ले सकते हैं। कई कस्टमर्स भी वेस्ट मटेरियल प्रोवाइड कराते हैं आप उनसे खरीद भी सकते हैं। इसके बाद उस कबाड़ की सफाई करें! फिर अलग अलग समान की डिजाइनिंग और कलर करें
10 लाख रूपए तक की होगी इनकम
इस बिजनेस (Recycling Business) को करने वाले 'द कबाड़ी डॉट कॉम' स्टार्टअप के ओनर शुभम इसके बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि शुरुआत में एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर कबाड़ उठाना शुरू किया! आज इनका एक महीने का टर्न ओवर आठ से दस लाख रुपये तक पहुंच चुका है! ये कंपनी महीने में 40 से 50 टन कबाड़ी उठाते हैं।