बिज़नेस

मात्र 20 हजार लगाकर शुरू करें इस पौधे की खेती, कमाएं 3 लाख रुपए तक

Cultivate this plant by planting only 2 thousand Earning up to 4 lakhs know how
x
Bonsai plant farming business: आइये जानते है बोन्साई प्लांट (bonsai plant) की खेती के बिजनेस से जुडी सभी जानकारियां..

Bonsai plant farming business: फैशन की इस दुनिया में लोगों के एक से बढ़कर एक शौक हैं। लोगों का यह शौक रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कि हम उन अवसरों का उपयुक्त लाभ उठाएं। हम बात कर रहे हैं बोन्साई प्लांट (bonsai plant) की खेती के संबंध में। बोनसाई प्लांट घर में रखना बहुत ही शुभ माना गया है। आज हर पैसे वाले व्यक्ति बोनसाई पौधे अपने घर में गुडलक के तौर पर लगा रहे हैं।

Bonsai plant farming है लाभ का धंधा

बोनसाई का पौधा अगर विकसित कर बाजार में बेचा जाए तो अच्छी खासी आमदनी अर्जित की जा सकती है। बोनसाई पौधों की खेती तथा उसकी बिक्री का काम कम लागत में लाभ का धंधा है। आजकल लोग सजावट और गुड लक के अलावा ज्योतिष शास्त्र वास्तुशास्त्र के लिए भी इस पौधे का इस्तेमाल करते हैं।

सरकार दे रही सहायता (government subsidy on bonsai plant farming)

जानकारी के अनुसार बोन्साई प्लांट की खेती (bonsai plant farming) करने पर केंद्र की मोदी सरकार इस खेती के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में बोन्साई की खेती करना बहुत ही फायदे का धंधा है। एक अनुमान के मुताबिक बोनसाई का एक पौधा तैयार करने में करीबन 240 रुपए की लागत आती है। जिस पर 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत किसान के द्वारा वहन किया जाता है। उत्तर-पूर्व के राज्यों में सरकार 60 प्रतिशत तो किसान मात्र 40 प्रतिशत व्यय करता है।

किन सामानों की पड़ती है आवश्यकता

भाई पौधों की खेती करने के लिए कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है। अगर छोटे स्तर पर खेती शुरू करनी है तो इसे डेढ़ से 200 वर्ग फुट जमीन या फिर छत पर भी शुरू किया जा सकता है। साथ ही साफ पानी, रेतीली मिट्टी, सेट बनाने के लिए जाली, पौधों में पानी छिड़कने के लिए स्प्रे, पतला तार, गमला तथा कांच की गोलियो की आवश्यकता होती है।

महंगे बिकते हैं बोनसाई के पौधे (Bonsai plants rate)

बोनसाई के पौधों की कीमत 2000 रुपए से लेकर 3 हजार इससे ज्यादा भी हो सकती है। बोनसाई के कई पौधों की कीमत 10 से 20 हजार रुपए भी है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story