किसानी से जुड़ा जबरदस्त बिजनेस, हर महीने 5 लाख तक का मुनाफा, सरकार दे रही 85 प्रतिशत सब्सिडी, जानिए
beekeeping business in hindi: खेती किसानी कर अगर पैसा कमाने की किसान सोच रहे हैं तो उन्हें गेहूं चावल जैसी खेती छोड़नी होगी। वही उन्नत किस्म की कृषि से जुड़े हुए कई ऐसे बिजनेस है जिन्हें अपनाकर किसान महीने के 5 लाख रुपए कमा सकते हैं। वही इस तरह की किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी किसान का सहयोग करते हुए सब्सिडी दे रही है। आज हम बात करने जा रहे हैं मधुमक्खी पालन व्यवसाय (beekeeping business) के बारे में।
क्या है मधुमक्खी पालन (beekeeping business)
खेती किसानी से जुड़ा हुआ एक बढ़िया काम मधुमक्खी पालन का है। जिसमें वैज्ञानिक तरीके से किसान मधुमक्खी का पालन कर सकते हैं। इसे शुरू करने पर सरकार द्वारा किसान की सहायता करते हुए 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए किसानों को राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड कार्यालय (National Bee Board Department) में जाकर आवेदन करना होता है। वहीं चाहे तो ऑनलाइन आवेदन भी किसान कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें कारोबार (how to start beekeeping business)
मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए किसी अलग से फर्म की स्थापना नहीं की जाती। खेती किसानी से जुड़ा हुआ किसान इसे बहुत ही आसान तरीके से कर लाभान्वित हो सकता है। मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू करने के पहले प्रशिक्षण आवश्यक होता है। वही सेवर मधुमक्खी पालक संघ क्षेत्र के बारे में तथा मधुमक्खी पालन से जुड़ी हुई जानकारी दे देते हैं।
85% तक सब्सिडी देती है सरकार (beekeeping business government subsidy)
जानकारी के अनुसार कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) ने 'फसल उत्पादकता में सुधार के लिए मधुमक्खी पालन का विकास' (Development of Beekeeping for Improving Crop Productivity)नाम से योजना शुरू की है। जिसके तहत सरकार मधुमक्खी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85% तक सब्सिडी देती है। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय को शुरू करने के लिए लाभ उठा सकते हैं।
आमदनी कुछ इस तरह (beekeeping business profit)
जानकारी के अनुसार मधुमक्खी शहद की बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है। एक अनुमान के मुताबिक मधुमक्खी के एक बॉक्स से 1000 किलोग्राम तक शहद प्राप्त होता है। वर्तमान समय में शहद की कीमत 500 रुपए प्रति किलो तक है। ऐसे में 1000 किलो शहद से 5,00,000 रूपये बड़े आराम से कमाए जा सकते हैं।