Special Coin: 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के खास सिक्के आज होंगे लांच, जानिए इस बार क्या होगा नया
लोगो के अब नए चमचमातें हुए सिक्के मिलेगें। क्योकि बाजार में जल्द ही ये सिक्कें उपलब्ध हो जाएगें। जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 1 रुपये, 2 रुपये 5, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की स्पेशल सीरीज जारी कर रहे है।
नेत्रहीन भी कर सकेगें इसकी पहचान
जिन सिक्कों को प्रधानमंत्री श्री मोदी जारी करने जा रहे है वे बेहद खास हैं। इन सिक्कों को ऐसी तकनींक से तैयार किया गया है कि इसकी पहचान न सिर्फ आम आदमी इन स्पेशल सीरीज के सिक्कों को नेत्रहीन भी आसानी से पहचान सकते हैं।
PM Shri @narendramodi will inaugurate the Iconic Week Celebrations of the Ministry of Finance and the Ministry of Corporate Affairs on 6th June, 2022.
— BJP (@BJP4India) June 5, 2022
Watch LIVE on
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/ZzDqPHUBea
पीएमओ ने दी जानकारी
पीएमओं ने जानकारी दी है कि अयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे।
क्यों ख़ास हैं ये सिक्के?
आपको बता दें कि स्पेशल सीरीज के तहत इन सिक्कों पर विशेष लोगो होगा। पीएमओ के बयान में कहा है, 'सिक्कों की इन स्पेशल सीरीज में लोगो की थीम होगी और दृष्टिबाधित व्यक्तियों को भी आसानी से पहचाना जा सकेगा। इस सप्ताह को 6 से 11 जून, 2022 तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है।