बिज़नेस

Sovereign Gold Bonds: गोल्ड में इन्वेस्ट करना है तो RBI दे रहा बढ़िया मौका, 20 जुन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू

Sovereign Gold Bonds: गोल्ड में इन्वेस्ट करना है तो RBI दे रहा बढ़िया मौका, 20 जुन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू
x
Sovereign Gold Bond scheme: भारतीय रिज़र्व बैंक आम जनता को गोल्ड में इन्वेस्ट करने का मौका दे रही है

Sovereign Gold Bonds: भारतीय रिज़र्व बैंक देश के आम लोगों को गोल्ड में इन्वेस्ट करने का बढ़िया मौका दे रहा है. सॉवरेन गोल्ड बांड्स स्कीम 2022-23 की पहली किश्त 20 जून से शुरू होने वाली है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022 के तहत आपको एक ग्राम सोना 5.091 रुपए में इश्यू हो जाएगा, लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद आपको एक ग्राम सोने के बदले सिर्फ 5,041 रुपए अदा करने होंगे।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितना सोना खरीद सकते हैं

RBI द्वारा जारी किए जाने वाले Sovereign Gold Bonds में कोई भी व्यक्ति कम से कम एक ग्राम और ज़्यादा से ज़्यादा 4KG सोना के वेल्यू वाला बॉन्ड खरीद सकता है. लेकिन कोई संस्था 20 किलो तक सोने का बांड खरीद सकती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितना ब्याज मिलता है

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने वालों को हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता ही मिलता है. और यह पैसा हर 6 महीने में सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर होता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को कम से कम 8 साल के लिए बांड को होल्ड करना होता है. 8 साल गोल्ड बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड होता है. और इसमें होने वाले फायदे में कोई टैक्स नहीं लगता। मगर आप अपना गोल्ड बॉन्ड 8 साल के पहले बेचना चाहते हैं तो ऐसा करने पर LTGC मतलब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन का 20.80% टैक्स लग जाता है.

क्या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करना सही है

गोल्ड में इन्वेस्ट करने का सबसे आसान और सुरक्षित माध्यम RBI Sovereign Gold Bonds ही है. महंगाई और शेरमार्केट में गिरावट का दौर चल रहा है ऐसे में अभी गोल्ड में निवेश करना भविष्य के लिए फायदे का सौदा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल के आखिर तक सोना 55 हज़ार रुपए तक पहुंच सकता है.

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

What Is Sovereign Gold Bonds: Sovereign Gold Bonds सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे RBI इन्वेस्टर्स को देता है. इसमें Demat में भी कन्वर्ट किया जा सकता है। आप जितना ज़्यादा सोने में इन्वेस्ट करेंगे बॉन्ड की वेल्यू भी उतनी होती है, मतलब अगर आप 10 ग्राम गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो RBI आपको उतने ही वेल्यू का बांड्स देता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में कैसे इन्वेस्ट करें

How To Invest In Sovereign Gold Bonds: Sovereign Gold Bonds को खरीदने के लिए आपको SEBI से अधिकृत ब्रोकर को इश्यू प्राइज़ पर पेमेंट करना पड़ता है, जैसे आप शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर की मदद लेते हैं वैसे इसमें भी करना पड़ता है। अगर आप बॉन्ड को बेचते हैं तो पूरा पैसा आपको वापस मिल जाता है. इस बांड की मैच्योरिटी 8 साल की होती है, लेकिन आप जरूरत पड़ने पर 5 साल में अपना निवेश बाहर कर सकते हैं. यानी के 5 साल बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं. ये बॉन्ड NSE में ट्रेड होते हैं और आप इसके ज़रिये लोन लेने के दौरन कॉलेट्ररल के रूप में बांड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 8 साल के मैच्योरिटी के बाद आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता अलबत्ता 5 साल के बाद इन्वेस्टमेंट विथड्रॉ करने पर लॉन्ग टर्म केपिटल गेन(LTGC) के रूप में 20.80% टैक्स का भुगतान करना पड़ता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैसे खरीदें

How To Buy Sovereign Gold Bonds: सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर के ज़रिये डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है, जिसे NSE पर मौजूद गोल्ड बॉन्ड के यूनिट आप खरीद सकते हैं और उतनी ही राशि आपके खाते से काट ली जाती है। आप ऑफलाइन और ओनलाइन दोनों तरीके से इसे खरीद सकते हैं। आप चाहें तो बैंक की ब्रांच, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया से भी गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है इसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और डीमैट में बांड ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए, निवेशक इसे SHCIL, NSE, और BSE के माध्यम से बेच सकते हैं.


Next Story