बिज़नेस

Small Business Ideas In Hindi: शुरू करे पेन बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी इतने रूपए की कमाई, जानिए!

Small Business Ideas In Hindi: शुरू करे पेन बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी इतने रूपए की कमाई, जानिए!
x
Small Business Ideas In Hindi: पेन की बात करे तो वो हमारे पास हमेशा मौजूद रहता है. स्कूल हो या ऑफिस हर जगह पेन की जरूरत बनी रहती है.

Ball Pen Making Business Idea : पेन की बात करे तो वो हमारे पास हमेशा मौजूद रहता है. स्कूल हो या ऑफिस हर जगह पेन की जरूरत बनी रहती है. आज हम आपको पेन के बिजनेस बिजनेस (Small Business Ideas In Hindi ) के बारे में बताने जा रहे है. पेन का बिजनेस ( Ball Pen Making Business ) कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

पेन का उद्योग ( Ball Pen Business ) आप आसानी से अपने घर में ही खोल सकते है. आज कल छोटी-बड़ी कंपनियां कलम का बिजनेस कर रही है. गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सबसे पहले कलम की स्याही को बेहतर गुणवत्ता का रखना होता है.

पेन का बिजनेस ( Ball Pen Making Business ) करने के लिए आप खुद के ब्रांड का प्रचार प्रसार कर सकते है. ऐसे में आपकी कम्पनी को प्रॉफिट मिलेगा.

पेन बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियाँ (Raw Material List)

बैरल – बैरल पेन का वह हिस्सा होता है जिसमें स्याही भरी जाती है ! यह आपको 140 रुपये प्रति 250 पीस में मिल सकता है !

एडेप्टर – एडेप्टर बैरल और टिप के बीच का हिस्सा है ! जो 4.5 रुपये प्रति 144 पीस में मिल सकता है !

टिप – टिप पेन का वह हिस्सा होता है जहां से लिखते समय स्याही नियमित रूप से निकलती है ! यह आपको 28 से 35 रुपये प्रति 144 पीस में मिल सकता है !

ढक्कन – इसका उपयोग पेन ( Ball Pen ) को ढकने के लिए किया जाता है ! इसके ढक्कन की कीमत 25 रुपये प्रति 100 पीस है !

स्याही – यह कलम के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामग्री है जो 120 से 400 रुपये प्रति लीटर में मिल सकती है !

व्यवसाय की कुल लागत

मशीन की कीमत 25,000 रुपये होती है, ये मशीनें छोटे व्यवसाय शुरू ( Start Small Business ) करने के लिए अच्छी हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत होती है, जो आपको 4 लाख रुपये तक मिल सकती है ! इसके लिए कुल खर्च इससे भी ज्यादा हो सकता है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story