Small Business Ideas: कम निवेश पर ज्यादा पैसा कमाने का सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें बिजनेस
Small business ideas in hindi: अगर आप पूंजी की समस्या से अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं तो आपके लिए यह समाचार काफी फायदेमंद है। इस समाचार के माध्यम से हम ऐसे 5 सुनहरे अवसर के बारे में चर्चा करेंगे जिस बिजनेस को करने के बाद आप भी महसूस करेंगे के कम पैसे पर भी कई बिजनेस खड़े किए जा सकते हैं। छोटे ही सही लेकिन कम निवेश पर ज्यादा पैसे कमाने का अवसर देते हैं सबसे बड़ी बात यह है इस बिजनेस में लागत कम होती है लेकिन मिलने वाली आमदनी लागत के अनुपात में ज्यादा होती है।
कार्ड छपाई का व्यापार
छोटे से बड़े हर कार्यक्रम में मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र की आवश्यकता होती है। चाहे शादी हो, जन्मदिन, मीटिंग या फिर कोई सरकारी आयोजन हो हर जगह कार्ड देने का चलन है। ऐसे में अगर कार्ड छपाई का कारोबार शुरू किया जाता है तो वह काफी फायदेमंद है। इस व्यापार को करने में बहुत कम पैसों की आवश्यकता होती है। धीरे धीरे आमदनी आने पर कार्ड के इस व्यापार को बढ़ाया भी जा सकता है।
जूस की दुकान
जूस पीना स्वास्थ्य के लिए जहां लाभदायक है वही जूस का बढ़ता चलन व्यापार के लिए बहुत अच्छा माना गया है। एक तो हम दुकान खोलकर जूस का व्यापार कर सकते हैं। साथ ही शादी पार्टी जैसे बड़े आयोजनों में जूस का स्टाइल लगाने की प्रथा है। ऐसे में जूस का कारोबार कम पैसे में शुरू कर हम जीत कर सकते हैं
घर में लगवाए एटीएम
पैसे निकालने और जमा करने की एटीएम मशीन को घर में लगवाने पर काफी पैसा कमाया जा सकता है। यह काम उन लोगों के लिए है जिन की दुकानें या घर मुख्य बाजार के पास मुख्य मार्ग पर हो। एटीएम लगवाने पर केवल बैंक से एग्रीमेंट करना पड़ता है। इसके पश्चात हर महीने बैंक किराए के रूप में पैसे का भुगतान करती है। एटीएम लगवाने पर हर महीने 25 हजार से 50 हजार रुपए तक प्राप्त होते हैं।
शुरू करें चॉक बनाने का बिजनेस
चॉक की आवश्यकता हर स्कूल कालेज में आज के समय में भी है। चॉक का बिजनेस मात्र 10 हजार रूपये की लागत से शूरू किया जा सकता है। वहीं इसे बनाने में रा मैटेरियल बड़ी आसानी से मिल जाता है। चॉक बनाने के लिए जिसमे नामक पत्थर से बनने वाले प्लास्टर आफ पेरिस की आवश्यकता होती है। इसमें कई तरह के अलग-अलग रंग की चाक बनाकर बाजार में दिया जा सकता है।