Share Market Update: शेयरमार्केट में बड़ा झटका, अडानी-अंबानी के हज़ारों करोड़ रुपए डूब गए
Share Market Update: बीते 5 दिनों से पूरी दुनिया का शेयरमार्केट लगातार गिरता जा रहा है। एशिया में सबसे ज़्यादा नुकसान भारत को झेलना पड़ रहा है। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 31 हज़ार करोड़ रुपए कम हो गई है जबकि बजाज को भी तगड़ा झटका लगा है। वहीं भारतीय निवेशकों के लाखों रुपए डूब गए हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में बजाज फिनसर्व 15% तक टूट गया है यह एक बड़ी गिरावट है। 26 नवंबर के बाद मंगलवार को यह सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। 18 जनवरी से मार्केट लगातार गिरता गया और सोमवार को सबसे बड़ी गिरवाट देखने को मिली वहीं मंगलवार को भी शेयरमार्केट के टूटने का सिलसिला जारी रहा
# सेक्ससेस इस दौरन 7% तक गिर गया
# एशियाई मार्केट में सबसे ज़्यादा प्रभाव भारत पर दिखा
# दक्षिण कोरिया का मार्केट भी 3.5% नीचे चला गया।
अंबानी अडानी की संपत्ति घट गई
रिलायंस के शेयर भी गिरते जा रहे हैं ऐसे में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति काफी कम हो गई है। उनकी कुल संपत्ति में से 31 हज़ार करोड़ रुपए कम हो गए हैं। जबकि देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की संपत्ति भी 28 हज़ार करोड़ रुपए घट गई है। मुकेश के पास अब 6.75 लाख करोड़ रुपए रह गए हैं जबकि अडानी के पास 6.37 करोड़ की संपत्ति बची है
# बजाज फिनसर्व 15% तक टूट गया
# टेक महिंद्रा 13% तक गिर गया
# बजाज फाइनेंस 12% तक नुकसान हुआ
# विप्रो 12% गिर गया
# एचसीएल टेक 11% तक टूट गया
# टाटा स्टील 11% गिर गया
# अल्ट्राटेक 9% तक टूट गया
# L&T 9% तक नीचे गिरा
# इंडसइंड बैंक 8% तक नीचे गिर गया
# इंफोसिस 11% तक टूट गया
निफ्टी 17 हज़ार से नीचे
इस दौरान Nifty ने पहली बार 17 हज़ार से नीचे का स्तर छुआ है। मंगलवार की सुबह भी 300 पॉइंट्स की गिरावट मिली और निफ्टी 16,836 तक चला गया। दरअसल ये सब अमेरिका और यूक्रेन के बीच बने युद्ध के हालातों से हो रहा है। जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य हो जानेगे तो शेरमार्केट ऊपर जाने लगेगा