Share Market: इन कंपनियों के शेयर आपको बना सकते हैं मालामाल
Share Market Stock: अगर आप शार्ट टर्म के लिए शेयर मार्किट में पैसे लगाना चाहते हैं या फिर शेयर मार्केट में हाथ आजमाना चाहते हैं तो शयेर की खरीदी करेने वालों के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने 2 शेयर में पैसा लगाने की एडवाइस दे रहे हैं। वैसे तो शेयर बाजार में कोई भी लॉन्ग या फिर शार्ट टर्म के लिए निवेश कर सकता है लेकिन अगर आपको शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट में अच्छा रेतुर्न कामना होतो आप विकास सेठी के शेयरों पर हाथ आज़मा सकते हैं। विकास सेठी ने हाल ही में शेयर फ्यूचर से 1 शेयर कैश मार्केट से दिए हैं विकास सेठी ने 2 शेयरों पर इन्वेस्ट करने की सलाह दी है।
FDC में होगा फायदा
विकास सेठी ने फार्मा कंपनी के शेयर ख़रीददने की सलाह दी है विकास ने कहा कि यह एक मिड साइज़ इंट्रीग्रेटेड फार्मा कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स काफी प्रचलित हैं, कोविड के समय कंपनी ने काफी नए प्रोडक्ट लांच किए थे। FDC-BY CALL / CMP-361. Target-370 .Stop loss-345 है। विकास सेठी का कहना है की कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत सॉलिड हैं और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन OPM 29% है। ये कंपनी दुनिया के 50 देशों में एक्सपोर्ट करती है। कम्पनी एक जीरो डेब्ट कंपनी है मतलब इसके ऊपर कोई कर्जा नहीं है। यही नहीं वैल्युएशन के हिसाब से FDC का शेयर काफी सस्ता है
Wipro Futures का शेयर भी है दमदार
विकास सेठी ने कहा है कि विप्रो के शेयर अक्टूबर तक बुलिश है मतलब की ऊपर जाने वाले हैं, बाजार बंद होने के बाद कंपनी के रिजल्ट आने वाले है , विकास का मानना है कि IT सेक्टर में गिरावट आने के बावजूद विप्रो के शेयर में उछाल होगा। Wipro Futures Buy Call- CMP 665.80 Target-६९०,Stoploss-650 है।
ये सलाह स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट विकास सेठी द्वारा बताए गए हैं इन शेयर को खरीदने के लिए रीवा रियासत किसी भी पाठक को अपनी तरफ से एडवाइस नहीं दे रहा है।