Share Market News: Sindhu Trade Links का शेयर ₹73 से बढ़कर 114.60 रुपए के भाव पर पहुंचा
Stock Market News: स्टॉक मार्केट की तेजी में अच्छी संख्या में शेयरों ने कोविड-19 के बाद अपने शेयर होल्डर्स को लगभग 2 वर्षों के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। भारतीय शेयर बाजार ने FY22 में 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं। जबकि FY22 की चौथी तिमाही में इसने लगभग 90 मल्टीबगैर स्टॉक दिए हैं। सिंधु ट्रेड लिंक्स (Sindhu trade links ltd.) के शेयर ने भी मल्टीबैगर (Multibagger Stock) रिटर्न दिए हैं। पिछले 2 वर्षों में यह मल्टीबगैर स्टॉक ₹5.16 से बढ़कर ₹114.60 के स्तर पर देखा गया। कोविड-19 के बाद इस शेयर में 2,120 फीसदी की तेजी आई है।
सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर (Sindhu Trade Links ltd. Share)
Sindhu Trade Links का शेयर पिछले 6 महीने में करीब ₹45 से चढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान इसमें 150 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई। यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 1 साल में ₹5.59 से ₹114.60 तक बढ़ गया है। इस दौरान इसमें 1950 फ़ीसदी का उछाल देखा गया।
सिंधु ट्रेंड के शेयर पिछले 1 महीने से बिकवाली की चपेट में है। बाजार में कमजोरी के चलते इस दौरान 4 फ़ीसदी की गिरावट आई है। इस साल स्टॉक में क़रीब 55 फ़ीसदी का उछाल आया है। 2022 में स्टॉक लगभग ₹73 से बढ़कर 114.60 रुपए के भाव पर पहुंच गया है।
सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड की मार्केट कैप (Sindhu Trade Links ltd. Market Cap):
2 मई को सिंधु ट्रेंड लिंक्स लिमिटेड का शेयर 114.60 रुपए पर बंद हुआ। इस बंद भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 5,890.17 करोड़ों रुपए रहा। शेयर का ऑल टाइम हाई 166.20 रुपए जबकि ऑल टाइम लो 5.32 रुपए रहा।
निवेश करने वाले हुए मालामाल:
यदि किसी व्यक्ति ने नए साल की शुरुआत में सिंधु ट्रेंड लिंक्स (Sindhu Trade Links) के शेयर में 72.84 प्रति शेयर के भाव पर एक लाख का निवेश किया तो आज उसकी वैल्यू 1.55 लाख रुपए हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो उसका एक लाख आज 2.50 लाख रुपए हो जाता।