बिज़नेस

Share Market: सिर्फ दो दिन में पैसा बनाने का धांसू मौका, Policy Bazaar का IPO निवेश के लिए खुला

Share Market: सिर्फ दो दिन में पैसा बनाने का धांसू मौका, Policy Bazaar का IPO निवेश के लिए खुला
x

Delhivery IPO

Share Market: पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech करीब 5,710 करोड़ रूपए जुटाने के लिए यह IPO लेकर आई है. जो निवेश के लिए 1 से 3 नवंबर तक खुला है.

Share Market Policy Bazaar (PB Fintech) IPO: ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफार्म पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) अपना IPO लेकर आई है. Policy Bazaar का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज 1 नवंबर से निवेश (Investment) के लिए शुरू हुआ है, जो 3 नवंबर को बंद हो जाएगा. अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर मोटी रकम में तब्दील करना चाहते हैं तो Policy Bazaar की पैरेंट कंपनी PB Fintech के IPO में निवेश करना आपके लिए अच्छा मौक़ा साबित हो सकता है.

Policy Bazaar ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म है. जो Life Insurance, Car Insurance, Bike Insurance, Term Insurance आदि करती है. Policybazaar की पैरेंट कंपनी PB Fintech करीब 5,710 करोड़ रूपए जुटाने के लिए यह Initial Public Offering (IPO) लेकर आई है. कंपनी ने अपने रेपो के चलते IPO के पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 2,569 करोड़ रूपए जुटा लिए हैं.

क्या है Policy Bazaar का प्राइस बैंड

Policybazaar IPO निवेश के लिए 1 नवंबर यानी आज खुला है और 3 नवंबर को बंद होगा. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपये प्रति शेयर तय किया है. Policybazaar का IPO 15 नवंबर को लिस्ट होगा. (Policybazaar Share Price)

इश्यू का साइज 6,07,30,265 शेयर है, प्रत्येक का फेस वैल्यू 2 रुपये होगा. इसमें 3750 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है. जबकि 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे.


Policy Bazaar


दिग्गज निवेशकों का लगा है पैसा

पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार का संचालन PB Fintech Limited द्वारा किया जाता है. PB Fintech इस आईपीओ के द्वारा 5,710 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. पॉलिसी बाजार में Info Edge, Premji Invest, Softbank, Tiger Global और Temasek जैसे दिग्गज निवेशकों (Policybazaar Investor) ने पैसा लगा रखा है.

PB Fintech इंश्योरेंस और लेंडिंग प्रोडक्ट के लिए अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो टेक्नोलॉजी, डेटा और इनोवेशन का लाभ उठाता है. यह बीमा, क्रेडिट और अन्य वित्तीय उत्पादों तक सुविधाजनक पहुंच प्रदान करता है.

कंपनी रकम का इस्तेमाल कहां करेगी

कंपनी इस आईपीओ से हासिल रकम का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश और अधिग्रहण के लिए वित्तपोषण, भारत के बाहर उपस्थिति का विस्तार करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी.

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story