बिज़नेस

Sell Old Note And Coin In Hindi 2022: नए साल के पहले बने मालामाल, ₹500 की नोट के बदले मिल रहे इतने लाख रूपए, फटाफट इस Link में बेचे

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
8 Dec 2022 7:44 PM IST
Updated: 2022-12-08 14:15:04
Sell Old Note And Coin
x

Sell Old Note And Coin

500 rupee note sale: दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हे पुराने सिक्के और नोट रखने का शौक होता है.

Indian Currency: दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हे पुराने सिक्के और नोट रखने का शौक होता है. और ये शौक आपको मालामाल बन सकते है. बता दे की '786' की सीरीज वाला नोट काफी लकी माना जाता है. इस नोट को काफी लोग संभाल के रखते है. दुनिया में ऐसे तमाम वेबसाइट्स है जो नोट के बदले आपको लाखो रूपए देते है. हम जिस वेबसाइट की बात कर रहे है वो है eBay.

Sell Old Note And Coin

old Indian currency 500 rupee note यदि आपके 500 रुपए के नोट '786' सीरीज वाला तो नहीं. इंटरनेट पर '786' सीरीज वाले नोट को खरीदने वालों की होड़ लगी रहती है. इस नोट को काफी बरकत दिलाने वाला माना जाता है. फिलहाल https://www.ebay.com/ पर 500 का 786 नंबर वाला एक नोट US $2,499.00 रुपए में बिक रहा है. अगर इसकी कीमत का आकलन भारतीय रुपए के अनुसार किया जाए तो ये 204093.33 रुपए का होगा क्‍योंकि 1 डॉलर की कीमत 81.67 रुपए है. यानी 786 वाले सिर्फ एक नोट से ही आप 2 लाख से ज्‍यादा रुपए कमा सकते हैं.

Sell Old Note And Coin

-eBay पर पुराने नोट या सिक्‍के बेचने के लिए आपको सबसे पहले www.ebay.com पर जाना होगा.

-इसके बाद Seller के तौर पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

-अपने मेमो की एक साफ तस्वीर लेनी हेगी और इसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

-eBay पर कैटेगरी के हिसाब से करेंसी सेल करने का विकल्‍प है.

-आप भारतीय हैं तो आपको Coin & Paper Money कैटेगरी को चुनना होगा.

-यहां आपको Paper Money : World का विकल्‍प मिलेगा.

-इस पर क्लिक करने के बाद आपको Asia का विकल्‍प मिलेगा और इस पर क्लिक करने पर India का ऑप्‍शन मिल जाएगा.

-आपको अपने मेमो की एक साफ तस्वीर लेकर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

-eBay पर तब आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाया जाएगा, जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पुराने बैंक नोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं.

-जो लोग आपके द्वारा लिस्ट किए गए नोट को खरीदना चाहेंगे वो आपसे कॉन्‍टैक्‍ट कर लेंगे. इसके बाद आप इसकी कीमत को लेकर बातचीत कर सकते हैं.

Next Story