SBI Yono App: फ्री में ITR फाइल करने का मौका, मिलेंगे ये बड़े फायदे
sbi_yono_app
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करने की डेडलाइन 31 दिसंबर है. इस अवधि में आपको जल्दी ही टैक्स जमा करना होगा. टाइम से टैक्स न भरने पर आपको भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) योनो ऐप की मदद से आप फ्री में रिटर्न फाइल कर सकते है. अपने ग्राहकों को SBI ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है.
SBI ने ट्वीट कर कहा की अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान किए बिना 80D कटौती का लाभ उठाएं. बस योनो में लॉगइन करें और टैक्स2विन के साथ अपना आईटीआर मुफ्त में दाखिल करें." आपको बता दें कि आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत माता-पिता के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान किए बगैर भी आप टैक्स छूट ले सकते हैं.
Now save more! Avail 80D Deduction without paying Health Insurance premium for your parents. Simply log in to YONO & file your ITR with Tax2win for FREE. Download now: https://t.co/BwaxSb3HYQ#YONO #Tax2Win #ITR #Offer pic.twitter.com/H5YuwPBDLP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 19, 2021
SBI ने बताया की आईटीआर फाइल (ITR File) करते वक्त आपके पास इन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी. जिसमे पैन कार्ड, आधार कार्ड, फॉर्म 16, टैक्स डिडक्शन डिटेल, इंटरेस्ट इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. टैक्स सेविंग के लिए इन्वेस्टमेंट प्रूफ की जरूरत है. वहीं, 199 रुपये के शुरुआती कीमत पर सीए की सर्विस भी ले सकते हैं.
ऐसे करे फाइल
-एसबीआई के ग्राहक को YONO ऐप पर लॉग इन करना होगा।
-एसबीआई के योनो ऐप पर शॉप एंड ऑर्डर कैटेगरी में जाएं।
- इसके बाद टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट कैटेगरी पर विजिट करना होगा।
-अब एक नया टैब खुलेगा, वो Tax2Win का होगा।
- यहीं पर आप मांगी गई जानकारियां देकर आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं।