SBI Vs ICICI Bank Vs HDFC Bank Vs Post Office: जानिए कहां RD में मिल रहा ज्यादा Interest
RD Mei Sabse Jyda Interest Dene Wala Bank: बैंक में व्यक्ति पैसा रखता है तो यह चाहता है कि उसमें पर्याप्त ब्याज (Interest) मिले। चाहे वह पैसे किसी भी रूप में रखे जाते हैं। आज आपकी इस मनोकामना को पूर्ण करने के लिए हम बताएंगे कि आप किस बैंक में आरडी अकाउंट (Recurring Deposit Account) खुलवाएं। अगर आपने हमारे बताए अनुसार खाता खुलवाने उस बैंक में चले गए तो आपको अवश्य ही पर्याप्त पैसा मिलेगा। इसलिए पैसा लगाने के पहले जान लें कि किस बैंक में कितनी ब्याज दर (Interest Rate) है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
State Bank Of India RD Interest Rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of Inida), आरबीआई के देश का सबसे बड़ा बैंक है। यहां हर व्यक्ति खाता खुलवाए हुए हैं। जिनका खाता नहीं खुला है वह भी खाता खुलवाना चाहते हैं। आपको बता दें कि स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों तथा आम नागरिकों को आरडी अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। बताया गया है कि आदि पर 5.10 प्रतिशत से लेकर 5.50 सत्संग ब्यास दिया जा रहा है।
बताया गया है कि 1 साल से ज्यादा और 2 साल के बीच की अवधि आरडी अकाउंट में 5.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 2 साल से 3 साल के बीच की आईडी पर 5.20 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वही 5 साल से लेकर 7 साल की आरडी अकाउंट पर 5.45 प्रतिशत ब्याज देने का प्रावधान है। वही 10 साल की आरडी अकाउंट पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दीया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
HDFC Bank RD Interest Rate: एचडीएफसी बैंक भी 6 महीने से लेकर 24 महीने के आरडी अकाउंट (RD Account) पर 3.50 प्रतिशत से 5.10 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। वही 27 महीने से लेकर 36 महीने की आरडी पर 5.40 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 39 महीने से लेकर 48 महीने और 60 महीने की अवैध वाली आरडी अकाउंट पर 5.60 प्रतिशत ब्याज मिल रही है। 90 महीने से 120 महीने वाली आईडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज को भुगतान की तारीख से कैलकुलेट किया जाता है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
ICICI Bank RD Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक में 6 से 9 महीने की अवधि पर 3.50, वही 12, 15, 18, 21 और 24 महीने की आरडी पर 5.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है । वही 27, 30, 35 और 36 महीने की आईडी पर 5.60 प्रतिशत और 5 से 10 साल की आईडी पर 5.75 प्रतिशत ब्याज है।
पोस्ट ऑफिस (Post Office)
Post Office RD Interest Rate: पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) 5 वर्ष के लिए खोलने का प्रावधान है। यहां ब्याज दर समान रहता है। जानकारी के अनुसार 2022 तिमाही के लिए ब्याज दर 5.8 फ़ीसदी तय किया गया है। वहीं बताया गया है कि अगर निवेशकर्ता चाहे तो पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी अपनी आईडी को बढ़ा सकता है।