बिज़नेस

SBI Saral Pension Plan Big Alert 2023: SBI ने लांच की Retirement Salary Scheme, हर महीने मिलेगी मोटी रकम, ग्राहक तुरंत ध्यान दे

SBI Saral Pension Plan Big Alert 2023: SBI ने लांच की Retirement Salary Scheme, हर महीने मिलेगी मोटी रकम, ग्राहक तुरंत ध्यान दे
x
SBI Saral Pension Plan 2023: भारतीय स्टेट बैंक आज देश के बड़े बैंकों में से एक है। हाल के दिनों में एसबीआई का पेंशन प्लान रिटायरमेंट के बाद कि एक बेहतर स्कीम है।

SBI Saral Pension Plan Big Alert 2023, SBI Saral Pension Plan 2023:भारतीय स्टेट बैंक आज देश के बड़े बैंकों में से एक है। एसबीआई समय-समय पर कई ऐसी योजनाएं संचालित करता है जिनका लाभ सीधे बैंक के खाताधारकों को होती है। हाल के दिनों में एसबीआई का पेंशन प्लान रिटायरमेंट के बाद कि एक बेहतर स्कीम है। हम बात कर रहे हैं एसबीआई की सरल पेंशन स्कीम के बारे में।

क्या है एसबीआई सरल पेंशन स्कीम SBI Saral Pension Scheme

एसबीआई की सरल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के बाद बेहतरीन वेतन स्कीम है जिसके माध्यम से आपको तनख्वाह मिलती रहेगी। आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप रिटायर हो गए हैं इसमें जीवन बीमा कवर भी जोड़ सकते हैं। इस पालिसी में बोनस की गारंटी दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि फालतू के तहत आपको जीवन भर टेंशन दिया जाएगा।

एसबीआई सरल पेंशन योजना के फायदे SBI Saral Pension Yojna

बताया गया है कि सरल पेंशन स्कीम में 50 लाख रुपए का जीवन बीमा खबर जोड़ा गया है। इसे आप चाहे तो ले सकते हैं। अगर किसी कारण बस आपको बीच में पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप इस पाल्सी से कुछ पैसे निकाल सकते हैं।

बताया गया है कि आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट मिलती है।

साथ ही बताया गया है कि अगर आप इस योजना को बीच में बंद करते हैं तो आपको टैक्स बेनिफिट के रकम का टैक्स चुकाना पड़ेगा।

मिलता है 6 प्रतिशत रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 6 प्रतिशत रिटर्न दिया जा रहा है। इस योजना से आप एकमुश्त या फिर सालाना हिसाब से पैसा जमा कर सकते हैं। बताया गया है कि स्टेट बैंक की इस सरल पेंशन स्कीम में जहां आयकर में छूट मिलती है वही 6 प्रतिशत का आकर्षक रिटर्न दिया जा रहा है।

Next Story