बिज़नेस

SBI New Rule: एसबीआई का ये नियम जान लीजिये वरना ATM से पैसे नहीं निकलेगें

SBI New Rule: एसबीआई का ये नियम जान लीजिये वरना ATM से पैसे नहीं निकलेगें
x

sbi pin generation

SBI New Rule: ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव हुआ है, बैंक ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी जारी की है

SBI New Rule: SBI ने अब एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है, कैश विथड्रॉ करने के लिए अब ग्राहकों के मोबाइल नंबर में OTP आएगा जिसको एटीएम में डालने के बाद ही कैश मशीन के निकलेगा। दरअसल SBI ने एटीएम से कैश विथड्रॉ के नियम इसी लिए बदले हैं ताकि इससे ग्रहकों के जमा पैसे और भी सुरक्षित हो सकें, अब से आपको एटीएम से पैसे निकलने के लिए OTP दर्ज करना पड़ेगा।

बैंक ने क्या कहा

SBI ने ट्वीट करते हुए नियमों में हुए बदलाव की जानकारी दी है, बैंक का कहना है कि एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नगदी निकासी प्रक्रिया धोखेबाज़ों के के खिलाफ एक टीकाकरण है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, वैसे अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको मालूम होना चाहिए के अब से एटीएम से कैसे पैसे निकाले जा सकेंगे।

कैसे निकलेंगें पैसे

अगर आप SBI के कार्ड होल्डर हैं और आप SBI के एटीएम से ही पैसे निकालने जाते हैं तो ही ओटीपी की ज़रूरत पड़ेगी, दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर ओटीपी नहीं आएगा। और SBI के एटीएम में भी OTP की ज़रूरत तभी पड़ेगी जब आपको 10 हज़ार या उससे से ज़्यादा की रकम निकालनी होगी। जितने बार आप 10-10 हज़ार रुपए निकलना चाहेंगे उतने बार आपको नया OTP डालना पड़ेगा।

पैसा निकालने के लिए ये प्रोसेस करनी होगी

1. इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

2. ये ओटीपी एक चार अंकों की संख्या होगी जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा.

3. एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा.

4. आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story