बिज़नेस

SBI अपने ग्राहकों को दे रहा 2 लाख रुपए का लाभ, बस करना पड़ेगा ये काम

SBI अपने ग्राहकों को दे रहा 2 लाख रुपए का लाभ, बस करना पड़ेगा ये काम
x
SBI अपने डेबिट कार्ड होल्डर्स को कई सुविधाऐं देता है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपए का मुफ्त में एक्सीडेंटल कवर देता है। ये लाभ ऐसे ग्राहकों को मिलता है जो SBI में जनधन खता खोल कर उससे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

कैसे मिलता है 2 लाख का कवर

SBI अपनी तरफ से ग्राहकों को जनधन खता खुलवाने की अवधि के हिसाब से इंश्योरेंस की रकम देता है. जिन ग्राहकों का प्रधान मंत्री जनधन खता 28 अगस्त 2018 तक खोला गया है उन्हें जारी रुपे कार्ड में 1 लाख रुपए तक की बीमा रकम प्राप्त होगी जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जिन लोगों के खता खुलवाया है उन्हें 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।

इन लोगो को मिलेगा लाभ

प्रधान मंत्री जनधन योजना ( PM JANDHAN YOJANA) ऐसी स्कीम है जिसमे गरीब वर्ग का खता बैंक में ज़ीरो बैलेंस के साथ खोल दिया जाता है। इसका खता पोस्ट ऑफिस और रास्ट्रीकृत बैंको में खोला जाता है। इस योजना में ग्राहकों को काफी सुविधाए मिलती है। इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति KYC करा कर और दस्तावेजों को जमा कर के ऑनलाइन व फिर सीधा बैंक में जाकर खता खोल सकते हैं। कोई भी अपना सेविंग्स अकाउंट जनधन खाते में कन्वर्ट करवा सकता है। इसमें बैंक की तरफ से RUPAY कार्ड दिया जाता है। उपभोक्ता डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ ले सकता है और इसके अलावा खरीद सुरक्षा कवर के साथ कई फायदों के लिए कर सकता है।

किसे मिलेगा लाभ

जनधन खता धारकों को रुपे कार्ड के ज़रिये मिलने वाले एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ तभी मिलेगा जब बीमा धारक ने दुर्घटना की तारिख से 90 दिनों में इंट्रा या फिर इंटर बैंक में से दोने में से किसी एक चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या फिर गैर वित्तीय लेनदेन किया होगा। तभी इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story