बिज़नेस

SBI फ्री में दे रहा 2 लाख रुपये, जल्दी से लूट लो !

SBI फ्री में दे रहा 2 लाख रुपये, जल्दी से लूट लो !
x

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इन दिनों अपने ग्राहकों को कई तरह के शानदार ऑफर दे रहा है.

State Bank Of India Offer: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) इन दिनों अपने ग्राहकों को कई तरह के शानदार ऑफर दे रहा है. ग्राहकों के लिए खुशखबरी भरी ये खबर है की SBI ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इश्योरेंस दे रहा है. बता दे की 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) शुरू की गई थी. चलिए हम बताते है कैसे आपको 2 लाख रूपए का क्लेम मिलेगा.

SBI ने बताया की जिन ग्राहकों के पासजन धन अकाउंट (Jan Dhan Accout) और RuPay डेबिट कार्ड है, उन्हें 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इमरजेंसी बीमा कवर (Insurance Cover) दिया जा रहा है.

SBI के अनुसार ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जा रही है. ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (Accident Insurance Cover) की सुविधा दे रहा है. रुपे कार्ड (Rupay Card) की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.

RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी. 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा.

इस योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भारत के बाहर हुई घटना भी कवर होती है. आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर बीमा राशि के अनुसार भारतीय रुपये में क्लेम का भुगतान किया जाएगा.

इस तरह खुलवाएं खाता

अगर आप नया जनधन खाता खोलना (How to open Jandhan account) चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story