बिज़नेस

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, अब होगा बंपर फायदा!

SBI hikes interest rates on FD
x
SBI ने FD पर ब्याज दरें (Interest Rates) बढ़ाई है। अब फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) करने वालो को ज्यादा प्रॉफिट होगा।

SBI Increased Interest Rates: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है।एसबीआई बैंक ने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है। इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ इस एफडी में और भी अनेक फायदे हैं। निवेश के सबसे भरोसेमंद साधनों में से टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपाॅजिट एक है। जो जीरो रिस्क पर मुनाफा कमाना चाहते हैं उन निवेशकों के लिए यह बेहतर निवेश है‌। अन्य बैंकों की तरह एसबीआई भी अपने ग्राहकों के लिए टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश कर रहा।

एफडी की ब्याज दरें

एसबीआई में लंबे समय बाद एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। 1 साल से लेकर 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.10 फ़ीसदी से 5.40 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। इसके तहत 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5.10 फ़ीसदी से बढ़ाकर 5.20 फ़ीसदी मिलेगा। 3 से 5 साल की अवधि के लिए दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फ़ीसदी कर दिया गया है। इस तरह सीबीआई ने टैक्स सेविंग एफडी पर भी ब्याज दर को 5.40 फ़ीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है।

टैक्स पर छूट

एसबीआई जिस टैक्स सेविंग एफडी की पेशकश दे रहा है, उसकी लॉक‌इन अवधि 5 साल है। अगर आप भी टैक्स सेविंग एफडी खोलना चाहते हैं तो आप एसबीआई के नेट बैंकिंग सुविधा के आधार पर इसे खोल सकते हैं। इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट दी जा रही है।

टैक्स सेविंग एफडी ऐसे खोलें

टैक्स सेविंग एफडी खोलने के लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग ओपन करें। नेट बैंकिंग ओपन करने के बाद अब एफडी टैब के तहत ई-टीडीआर/ ईएसटीडीआर पर क्लिक करें। अब इनकम टैक्स सेविंग्स स्कीम में जाकर ई-टीडीआर / ईएसटीडीआर पर क्लिक करें। अब आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें। अकाउंट और रकम को सेलेक्ट कर टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पे ओपन होगा जिस पर आपको सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story