SBI Fixed Deposit: एसबीआई ने एफडी पर बढ़ा दी ब्याज दरें, जमा पैसे पर अब 6.30% तक मिलेगा रिटर्न
SBI Fixed Deposit: एसबीआई (SBI) ने अपने उन उपभोक्ताओं को खास लाभ दे रही है जिनने एफडी (FD) करवा रखी है। यह वृद्धि रेपो रेट में हुई हालिया वृद्धि के बाद एसबीआई द्वारा किया गया है। एसबीआई (SBI) ने 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। 13 अगस्त 2022 दो करोड़ रुपए से कम की एफडी की ब्याज दर बढ़ा दी गई है। ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर अब 2.90 प्रतिशत से 5.65 प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.40 से 6.45 प्रेषक का ब्याज मिल रहा है।
जून में बढी थी ब्याज दर
जानकारी के अनुसार मैंने पहले जून 2022 में एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की थी। 13 अगस्त से अभी फिर 180 दिन से 210 दिन की फिक्स पर 4.55 प्रतिशत ब्याज दे रही है। 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.45 परसेंट किया गया है। वही 5 साल से कम कि छोटी वाली अपडेट पर 5.60 प्रतिशत तथा 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 5.65 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
सीनियर सिटीजन को फायदा
बढ़ाई गई ब्याज दर से सीनियर सिटीजन को न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 10 साल की एफडी पर 6.45 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति 2 करोड से कम की एफडी खुलवाता है तो उसे इस अवधि में मैच्योरिटी का लाभ मिलेगा।