बिज़नेस

SBI FD vs SBI Annuity Scheme : SBI एफडी या एसबीआई एन्युटी स्कीम, जानें कहां मिल रहा ज्यादा फायदा

SBI FD vs SBI Annuity Scheme : SBI एफडी या एसबीआई एन्युटी स्कीम, जानें कहां मिल रहा ज्यादा फायदा
x
SBI FD vs SBI Annuity Scheme : SBI एफडी या एसबीआई एन्युटी स्कीम में कस्टमर्स को किन स्कीम में निवेश करने में ज्यादा फायदा है।

SBI FD vs SBI Annuity Scheme : स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई स्कीम्स ऑफर करता है और जिन कस्टमर्स को रेगुलर बेसिस पर इनकम चाहिए तो वे SBI Annuity Scheme में निवेश करते हैं। जहां उनके निवेश का ब्याज उन्हें मिलता है लेकिन ब्याज टर्म डिपाजिट के बराबर ही मिलता है। वहीं SBI Fd के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन दोनों स्कीम्स में काफी ज्यादा अंतर है भले ही दोनों का काम एक जैसा क्यों न लगता हो। क्योंकि दोनों ही Schemes में मैच्योरिटी अमाउंट Reimbursement का काफी अंतर है।

SBI FD और SBI Annuity स्कीम में अंतर

Diffrence Between SBI FD And SBI Annuity Scheme : SBI एफडी या एसबीआई एन्युटी स्कीम में निम्न अंतर है;

SBI FD Scheme : अगर आपको भविष्य में कभी एकमुश्त पैसा चाहिए हो जैसे की बच्चों की पढाई के लिए या शादी के लिए या फिर आगे चलकर कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए SBI FD Scheme सही रहेगी।

इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है की स्कीम मैच्योर होने के बाद आपके खाते में एक मोटी रकम जमा हो जाती है। जिसका इस्तेमाल आप किसी बड़े काम में कर सकते हैं।

SBI Annuity Scheme : अगर आपको अपनी रिटायरमेंट के बाद दैनिक खर्चों के लिए एक स्त्रोत चाहिए तो इस लिए SBI Annuity Scheme बेहतर रहेगी। क्योंकि इस स्कीम में कस्टमर्स को EMI के रूप में पैसे दिए जाते हैं, जिसमें ब्याज भी इंक्लूड होता है, और यह हर महीने की अंतिम तारिख को आपके खाते में जमा हो जाता है।

उदाहरण के तौर पर समझें आपको 5 सालों के लिए हर महीने 1000 रूपए चाहिए तो आपको इस स्कीम में 60 हजार रूपए जमा करने होंगे। जिसके बाद यही पैसे EMI के रूप में आपके खाते में जमा होते रहेंगे। लेकिन SBI Annuity Scheme में मिलने वाला इंटरेस्ट TDS के दायरे में आता है।

Next Story