SBI Dairy Loan Scheme: डेयरी किसानो के लिए एसबीआई बैंक की बड़ी सौगात, YONO ऐप से एक झटके में मिलेगा लोन, जानिए कैसे?
YONO Krishi Dairy Loan Scheme: देश की सबसे बड़ा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने डेयरी किसानों के लिए नई सौगात लेकर आया है. आपको बिन झंझट के योनो (YONO) ऐप के जरिये घर बैठे लाखो रूपए मिल सकते है. कृषि लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे मिल रहा प्री-अप्रूव्ड लोन
SBI ने ट्वीट कर डेयरी किसानो को जानकारी दी की "डेयरी किसानों के लिए एक वित्तीय कवच! कॉरपोरेट टाई-अप के तहत प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए अप्लाई करें और कम ब्याज दर, फास्ट प्रोसेसिंग और बहुत कुछ जैसे लाभों का आनंद लें."
A financial armour for dairy farmers! Apply for Pre-approved Loan under Corporate Tie-up and enjoy benefits like low Interest Rate, fast processing and more. Download YONO now: https://t.co/NeeHLbI8DP#DairyFarmers #DairyLoan #PreApprovedLoan #YONOSBI pic.twitter.com/Tow3AoZK9H
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 2, 2021
ये है लोन के फायदे
-जीरो कोलेटरल
-कम ब्याज दर
-ईजी टू अप्लाई
-फास्ट प्रोसेसिंग
-जिन SBI कस्टमर्स के पास YONO एप नहीं है, वे इसे अपने Android और iPhone मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.