बिज़नेस

SBI Alert! आज और कल बंद रहेगी बैंक की ये सुविधा, जानें डिटेल्स

SBI Alert! आज और कल बंद रहेगी बैंक की ये सुविधा, जानें डिटेल्स
x
SBI Bank Alert: देश में कोरोना संक्रमण की लहर धीमे हो चुकी है. ऐसे में एक बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (State Bank of India) ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक के SBI की कुछ सर्विसेज 10 और 11 बंद रहेगी. 

SBI Bank Alert: देश में कोरोना संक्रमण की लहर धीमे हो चुकी है. ऐसे में एक बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (State Bank of India) ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक के SBI की कुछ सर्विसेज 10 और 11 बंद रहेगी.

ट्वीट कर दी जानकारी

एसबीआई (SBI) बैंक ने ट्वीटर में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है की क10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक मेंटिनेंस किया जाएगा ऐसे में बैंक की कई सुविधा प्रभावित रहेगी. बैंक ने बताया की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट (Internet Banking, YONO, UPI and YONO Lite) की सर्विसेज हैं.

पासवर्ड बदलते रहे

SBI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा की इन दिनों तेजी से साइबर फ्रॉड बढ़ रहा है. ऐसे में अपने पासवर्ड लगातार बदलते रहना चाहिए. यही नहीं बैंक ने अनुरोध करते हुए कहा की ग्राहक हमारी बातो में ध्यान दे.

हैकर्स की नजर

एसबीआई ग्राहकों (SBI) ने चेतावनी देते हुए कहा की इस समय चीनी हैकर्स बैंक को निशाना बना रहे है. ऐसे में अपने अकाउंट को बचाना आपकी जिम्मेदारी है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story