बिज़नेस

Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare 2023: समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें? जाने Latest Update

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
24 March 2023 2:53 PM IST
Updated: 2023-03-24 09:23:35
Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare 2023: समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें? जाने Latest Update
x
Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare: समग्र आईडी का उपयोग देश के कई लोग कर आ रहे है.

Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare 2023: समग्र आईडी का उपयोग देश के कई लोग कर आ रहे है. यदि आप भी समग्र आईडी बन गया है. और उसमे आप समग्र आईडी से आधार कार्ड जोड़ना चाहते है तो ये ऑनलाइन (Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare Online 2023) प्रक्रिया हम आपको बताने जा रहे है.

Samagra ID Me Aadhaar Card Kaise link Kare समग्र पोर्टल पर अपना आधार कार्ड लिंक करने का आसान तरीका आपको हम बारीकी से बताएँगे.

Samagra ID se Aadhaar Card Kaise Joden, Samagra ID se Aadhaar Card Link Karne Ke Documents

-समग्र सदस्य आईडी

-आधार कार्ड नंबर

-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

-यदि आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है, तो बायोमेट्रिक तथा फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ सकती है.

Online Samagra ID Me Aadhaar Card Se Link Kaise Kare

-समग्र आईडी में आधार कार्ड जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करे और मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल सर्च करे.

-समग्र आईडी पोर्टल के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.

-e-KYC के माध्यम से जन्म तिथि, नाम एवं लिंग अपडेट करें.

-आधार ई-केवाईसी हेतु जानकारी दर्ज करे.

-सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें

-सदस्य का समग्र आईडी पुनः प्रविष्ट करें

-आधार का पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें

-आधार का पंजीकृत मोबाइल नंबर पुन: प्रविष्ट करें

-9 अंकों का सदस्य समग्र id और आधार कार्ड पर पंजीकृत मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्टर मोबाइल नंबर एक OTP आएगा. उस OTP को दिए गए खली बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करे.

-मोबाइल पर आए OPT वेरीफाई करने के बाद पेज से प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे मोबाइल पर प्राप्त OPT को दर्ज करने के लिए बोला जाएगा.

-OPT को बॉक्स में दर्ज करे और इमेज वेरिफिकेशन कोड को भरकर प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे पर क्लिक करे. जैसे निचे दिखाया गया है:

=OPT वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड से सम्बन्धी सभी आवश्यक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. इसके बाद Request OTP from Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करे.

=ऐसा करते ही आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OPT आएगा. उसे वेरीफाई करते ही आपका समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Next Story