बिज़नेस

1 अगस्त से बदलने जा रहे इन बैंको के नियम, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगी देर...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:56 AM IST
1 अगस्त से बदलने जा रहे इन बैंको के नियम, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगी देर...
x
1 अगस्त से बदलने जा रहे इन बैंको के नियम, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगी देर...नई दिल्ली: कोरोना काल में अब कई बैंको ने 1 अगस्त से नियम बदलने

1 अगस्त से बदलने जा रहे इन बैंको के नियम, पढ़ ले जरूरी खबर नहीं होगी देर...

नई दिल्ली: कोरोना काल में अब कई बैंको ने 1 अगस्त से नियम बदलने का फैसला ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैंको ने कोरोना काल में हुए घाटे को वसूल करने के लिए इन नियामकों को हरी झंडी दे दी है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने फैसला लिया है की जल्द ही नियमो में बदलाव होगा।

इंडिया अब अपना क्रूड ऑइल अमेरिका के स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम भण्डार में स्टोर करेगा

कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की लिमिट बढ़ाने और लेनदेन पर शुल्क के नियम बदलने जा रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब बचत खाता धारकों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि 2000 रुपए रखनी होगी जिसकी लिमिट्स पहले 1500 रूपए थी. 2000 रूपए न होने पर 75 रुपए प्रतिमाह की दर से शुल्क वसूला जाएगा।

ATM, DEBIT CARD या चेक हो, आपके मेहनत के पैसे किस तरह बैंक वसूलते है और आपको पता तक नहीं चलता, पढ़ेंगे तो रह जाएंगे दंग

कोटक महिंद्रा बैंक में डेबिट कार्ड से महीने में पांच बार पैसे निकालने के बाद 20 रुपए प्रति नकद निकाली और गैर वित्तीय लेनदेन पर 8.5 रुपए शुल्क लगेगा।

सिर्फ कराए एक प्लान फ़ोन, नेट, DTH और ब्रॉडबैंड सब फ्री, पढ़िए पूरी खबर

एक्सिस बैंक के खाताधारकों को पैसे जमा करने और निकालने पर 100 रुपए तक का शुल्क लिया जाएगा।

इन बैंको ने दी ग्राहकों को बड़ी सुविधा, अब Debit Card न होने पर भी निकाल सकते हैं….

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story