RUCHI Soya: शेयर में हुआ जबरदस्त मुनाफा; जानिए पूरी डिटेल्स
रूचि सोया के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल: जिन निवेशकों ने रुचि सोया के FPO पैसे लगाए थे उन्हें शानदार रिटर्न प्राप्त हुआ है, आपको बता दे शेयर मार्केट से मिल रही जानकारी के अनुसार 30% से ज्यादा प्रीमियम पर की गई है नए शेयरों की लिस्टिंग। ऐसे में listing के समय FPO इन्वेस्टर्स की काफी मोटी रकम बनी है।
कितना तय किया गया था प्रति शेयर मूल्य;
आपको बता दें कि रुचि सोया के FPO के प्राइस बैंड को 615 से 650 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। निवेशकों ने अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए 13,665 रुपए लगाए। 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को नए शेयरों की लिस्टिंग हुई ₹855 पर इस हिसाब से देखा जाए तो FPO के एक लॉट में उन लोगो को ₹4000 से अधिक का लिस्टिंग गेन मिला है जिन्होंने शेयर एलॉटमेंट कराए थे।
कितने पर ट्रेड कर रहा Ruchi Soya का शेयर?
8 अप्रैल की सुबह 9:15 पर रुचि सोया का स्टॉक ओपन किया गया ₹855 पर, और कुछ ही क्षणों में इसने ₹885 का हाई बनाया। मिल रही जानकारी के अनुसार अभी की स्थिति यह है कि रुचि सोया स्टॉक ₹855 पर ही ट्रेड कर रहा है। बाबा रामदेव का यह स्टॉक निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
क्या है कम्पनी का मार्केट कैप?
नए शेयरों की लिस्टिंग होने के साथ-साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़ गया है और 30 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 9 जून 2021 को कंपनी का शेयर 1377 रुपए पर पहुंच गया था जो कि 52 हफ्ते का हाई था, वही 22 अप्रैल 2021 को यह शेयर ₹619 पर था जो कि 52 हफ्ते का निचला स्तर था।
शेयर मार्केट की तरफ से ऐसी जानकारी दी गई है कि 24 मार्च को FPO 4300 करोड़ रुपए एकत्रित करने के लिए खुला था। कम्पनी का लक्ष्य है कर्ज मुक्त होना।