बिज़नेस

RRR Worldwide Collection Till Now: 11 दिन में हज़ार करोड़ के करीब पहुंची RRR, RRR OTT में कब रिलीज होगी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
4 April 2022 3:56 PM IST
Updated: 2022-04-04 10:39:44
RRR Worldwide Collection Till Now: 11 दिन में हज़ार करोड़ के करीब पहुंची RRR, RRR OTT में कब रिलीज होगी
x
RRR Worldwide Collection Till Now: RRR reached near thousand crores in 11 days, when will RRR release in OTT

RRR Worldwide Collection Till Now: एसएस राजामौली की RRR ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और अभी तक इस मूवी का हाइप बरक़रार है. लोग एक बार फिल्म देखने के बाद दोबरा-तिबारा थिएटर जा रहे हैं. सिनेमाहॉल से लौट रहे दर्शक सिर्फ एक बात कह रहे हैं 'RRR बाहुबली से भी अच्छी है' वैसे बाहुबली फिल्म रिलीज भी एसएस राजामौली ने ही बनाई है।

फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है जहां पहले दिन RRR ने 223 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया वहीं हिंदी डबिंग में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. RRR ने अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 के लाइफ टाइम कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बाहुबली-2 का लाइफ टाइम कलेक्शन तक पहुंचने के रास्ते में है।

अबतक RRR ने कितनी कमाई की

जहां रिलीज के पहले हफ्ते में RRR ने टोटल 709.36 करोड़ का बिज़नेस किया वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन 41.53 करोड़, दूसरे दिन 68.17 करोड़ तीसरे दिन 82.40 करोड़ का बिज़नेस किया। बीते 11 दिनों में फिल्म ने टोटल 901.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसा अनुमान है कि बहुत जल्द RRR बाहुबली के रिकॉर्ड तो तोड़ देगी

फिल्म की अपार सफलता के बाद लोग अब कह रहे हैं कि बॉलीवुड का अंत करीब है. अब कोई बॉलीवुड की फिल्मों को नहीं देखने वाला है. RRR के सामने जॉन अब्राहिम की फिल्म अटैक कुछ खास नहीं कर पाई और हॉलीवुड जैसी होने के बाद भी फ्लॉप हो गई. RRR की लहर में सिर्फ एक फिल्म अभी तक थिएटर्स में चल रही है जिसका नाम है द कश्मीर फाइल्स।

RRR OTT Release Date

RRR जल्द आपको OTT में देखने को मिलेगी, ऐसा अंदाजा है कि ये फिल्म 20 अर्पेल को ZEE5 में रिलीज होगी। क्योंकि ZEE मीडिया ने RRR के OTT राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं.


कश्मीर फाइल्स ने अबतक कितने पैसे कमाए

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई है, और अबतक इस फिल्म ने 331.31 करोड़ रुपए बिज़नेस किया है। ऐसा अनुमान है कि ये फिल्म 400 करोड़ का बिज़नेस कर लेगी

Next Story