RRR First Day Earnings: RRR ने पहले दिन कितनी कमाई की? फिल्म ने इतिहास रच दिया, भयंकर बिज़नेस हुआ
RRR First Day Earnings: बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR को पहले दिन सिनेमाहॉल्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फैंस एक परदे में जूनियर एनटीआर के नए अवतार और राम चरण को साथ देखकर पगला गए हैं. फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन डायरेक्टर ने एक साधारण कहानी को ही बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया है. RRR फिल्म बहुत बढ़िया फिल्म है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन फिल्म सुपर हिट होती है या सिर्फ हिट इसका पता तो कमाई से ही चलता है।
कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई अक्य कुमार की फिल्म बच्चन पांडे को धो डाला है. जहां कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया वहीं बच्चन पांडे 50 करोड़ में सिमट के रह गई. अब सवाल ये है कि कहीं मेगाबजट 400 करोड़ की फिल्म RRR भी कश्मीर फाइल्स के चक्कर में निपुर न जाए मतलब पिट न जाए. वैसे फिल्म निर्माताओं ने रिलीज के पहले ही खूब सारे पैसे कमा लिए हैं लेकिन टिकट कितनी बिकी और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ ये ज़्यादा मेटर करता है।
RRR के पहले दिन की कमाई
RRR First Day Box Office Collection: शुक्रवार को RRR 13 भाषाओँ में दुनिया के 20 हज़ार थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के प्रोड्यूसर्स को ऐसा यकीन था कि पहले ही RRR 150 करोड़ रुपए का बिज़नेस करेगी। जाहिर है 20000 सिनेमाहॉल्स में से सभी हॉउस फुल होते तो ये फिल्म इतनी कमाई करेगी ही. पहले दिन RRR ने करोड़ 223.15 करोड़ की कमाई की. यह इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के अबतक के इतिहास में पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. भारत में पहले दिन फिल्म ने 156 करोड़ का बिज़नेस किया है जबकि वर्ल्डवाइड 223 करोड़ से ज़्यादा की कमाई हुई है
देखिये कहां कितनी कमाई हुई (RRR Worldwide Collection)
#RRR Day 1 biz... Gross BOC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
⭐ #AP: ₹ 75 cr
⭐ #Nizam: ₹ 27.5 cr
⭐ #Karnataka: ₹ 14.5 cr
⭐ #TamilNadu: ₹ 10 cr
⭐ #Kerala: ₹ 4 cr
⭐ #NorthIndia: ₹ 25 cr#India total: ₹ 156 cr
⭐ #USA: ₹ 42 cr
⭐ Non-US #Overseas: 25 cr
WORLDWIDE TOTAL: ₹ 223 cr pic.twitter.com/B7oAjPXj40
RRR Total Collection
कश्मीर फाइल्स का जादू इस फिल्म पर इसी नहीं चला क्योंकि RRR की रिलीज के दिन बहुत से सिनेमाघरों ने कश्मीर फाइल्स के शो को केंसिल करते हुए पूरे दिन की सभी स्क्रीन और तीनों शोज लेजेंड्री फिल्म RRR के नाम कर दिए थे. देखा जाए तो कश्मीर फाइल्स सिर्फ 1000 स्क्रीन में थी और पहले वीकेंड में तो सिर्फ 400 में फिल्म रिलीज हुई थी. जबकि RRR दुनियाभर के 20 हज़ार स्क्रीन में रिलीज हुई है। RRR ने पहले दिन इतनी कमाई कर ली है जितना बाहुबली फिल्म सीरीज का टोटल बजट है।