बिज़नेस

Truecaller से इस तरह हटाएँ अपना नाम और नंबर, ये है आसान प्रोसेस

Truecaller से इस तरह हटाएँ अपना नाम और नंबर, ये है आसान प्रोसेस
x

Truecaller

Truecaller दुनिया में वो ऐप है, जिसके जरिए किसी यूजर की नाम और उससे संबंधित अन्य जानकारियों का पता चलता है.

Truecaller दुनिया में वो ऐप है, जिसके जरिए किसी यूजर की नाम और उससे संबंधित अन्य जानकारियों का पता चलता है. जब भी कोई अनजान नंबर से आपको फोन करता है तो ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप आपको उस यूज़र की पहचान बता देता है. इस ऐप का फायदा है कि जो नंबर हमारे फोन में मौजूद नहीं है, उनका नाम भी पता लग जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की ट्रूकॉलर से कैसे नाम और नंबर हटाए.

Truecaller ऐप पर पूरी संपर्क सूची अपलोड होती है, जिसमें नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और लोकेशन आदि की भी जानकारी शामिल है. जो लोग अपनी पहचान छिपाना चाहते हैं या प्राइवेसी चाहते हैं तो उनके लिए यह ऐप मुश्किल साबित होती है.

अगर आप नहीं चाहते है कि आपकी पहचान किसी को पता चले और आपका फोन नंबर Truecaller डेटाबेस में लिस्टेड न हो तो आपको इसके लिए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना होगा और कंपनी से उसके सर्चेबल डाटाबेस में से अपना नंबर हटवाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

Trucallar से नंबर हटाने का ये है तरीका

-इसके लिए आपको Truecaller के ऑफिशियल अनलिस्ट पेज पर जाना होगा। उसके बाद डीलिस्टिंग करने के लिए अनुरोध करना होगा. यहां पर आपको सही कंट्री कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

-उसके बाद दिए गए कैप्चा को दर्ज करना होगा और उसके बाद अनलिस्ट फोन नंबर बटन पर क्लिक करना होगा.

-स्लाइड आउट पेन में अनलिस्ट पर क्लिक करके कंफर्म करें . उसके बाद यूजर के नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें यह लिखा होगा कि 24 घंटे के भीतर कंपनी के सर्चेबल डाटाबेस में से हट जाएगा.

-एक या दो दिन बाद आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका नंबर डाटाबेस में से हटा है या नहीं. अगर आपका नंबर डीलिस्टिंग करने के दो दिन बाद भी सर्चेबल में नजर आ रहा है तो यह इसलिए होगा क्योंकि प्रोफाइल लोकल कैश में सेव हो जाती है.

-उसके बाद सर्च रिजल्ट को डिलीट कीजिए और दोबारा प्रयास कीजिए. फोन की सेटिंग्स में जाएं उसके बाद ऐप्स पर क्लिक करें और फिर ट्रूकॉलर पर जाकर कैश मेमोरी क्लियर करें.

नाम हटाने का ये है तरीका

-अपने एंड्रॉइड या आईफोन स्मार्टफोन पर Truecaller ऐप ओपन करें.

- अगर पहली बार ऐप डाउनलोड किया है तो पहले आपको लॉगिन करना होगा.

-आईफोन में More ऑप्शन पर टैप करें। Android पर, ऊपरी दाएं कोने में मेनू विकल्प चुनें.

-यहां आपको Edit your Profile का ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करें.

-यहां आपकी डीटेल्स की एक शीट दिखाई देगी.

-अब Truecaller पर अपने फर्स्ट और लास्ट नेम को एडिट कर लें.

-आपके नाम में हुआ बदलाव एक या दो दिन में दिखाई देने लगेगा.


Next Story