बिज़नेस

Reliance Jio-BP: रिलाइंस ने अपना मोबिलिटी स्टेशन शुरू किया है, जिसमे पेट्रोल-डीज़ल सहित EV चार्जिंग के साथ बहुत कुछ है

Reliance Jio-BP: रिलाइंस ने अपना मोबिलिटी स्टेशन शुरू किया है, जिसमे पेट्रोल-डीज़ल सहित  EV चार्जिंग के साथ बहुत कुछ है
x
Reliance Jio-BP: रिलाइंस जिओ और बीपी के फ्यूल एंड मोबिलिटी जॉइंट वेंचर में कई सुविधाए मिलती है, सबसे पहला स्टेशन नवी मुंबई में शुरू किया गया है।

Reliance Jio-BP: रिलाइंस जियो (Reliance Jio) और बीपी (BP) ने मिलकर एक मोबिलिटी फ्यूल स्टेशन की शुरुआत की है। जॉइंट वेंचर के तहत शुरू हुए इस फ्यूल स्टेशन में पेट्रोल-डीज़ल सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग फेसिलिटी के साथ इसकी सेवा लेने वाले ग्राहकों को कई सुविधाए दी जाती है। देश का पहला मोबिलिटी फ्यूल स्टेशन नवी मुंबई में शुरू किया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) और ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी कम्पनी बीपी (BP) ने मिलकर अपना पहला मोबिलिटी स्टेशन शरू किया है। दोनों कंपनियों ने बीते मंगलवार को इस ज्वाइन वेंचर की घोसणा की है। इस मोबिलिटी फ्यूल स्टेशन में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग सुविधा के साथ कई तरह के ईंधन का विकल्प मिलने वाला है। फ्यूल एंड मोबिलिटी जॉइंट वेंचर रिलाइंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RMBL) का यह फ्यूल स्टेशन नवी मुंबई में खोला गया है।

1400 पेट्रोल पंप की होगी रिब्रांडिंग

रिलाइंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद इस चुनौतियों से भरे माहौल में JIO-BP की शुरुआत की गई है। जिसमे मोबिल्टी नेटवर्क बनाया जाएगा। इन फ्यूल स्टेशन की खूबी ये रहेगी कि इसमें तमाम प्रकार के ईंधन का विलल्प होगा। आपको बता दें कि BP ने साल 2019 में ही रिलाइंस के 1400 से ज़्यादा पेट्रोल पंप और 31 विमान ईंधन स्टेशन में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया था। अब इन 1400 से अधिक पेट्रोल पंप को जियो -बीपी के नाप से रिब्रांड किया जाएगा।

5500 स्टेशन खोलने की है योजना

इस जॉइंट वेंचर के बाद रिलाइंस के सभी पेट्रोल पंप को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिसके तहत साल 2025 तक पेट्रोल पंप की संख्या 5500 तक पहुंचाने की योजना है। आरबीएमएल में 51% हिस्सेदारी रिलाइंस के पास है। गौरतलब है कि व्हीकल फ्यूल खुदरा क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र में पेट्रोलियम कंपनिया हमेशा से डोमिनेटिंग रही हैं। देश में कुल 78751 पेट्रोल पंप में से ज़्यादातर सरकारी कंपनियों के हैं। फ़िलहाल अरबीएमएल के 1427 आउटलेट्स हैं। जबकि शेल के पास 285 और रोसनेफ्ट की नायरा एनर्जी के पास 6250 पेट्रोल पंप हैं.

इस मोबिलिटी फ्यूल स्टेशन में अलग क्या है

ऐसा अनुमान है कि आने वाले 20 सालों में भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले ईंधन बाज़ारों में से एक होगा। ऐसे में जियो-बीपी को भी भविष्य के हिसाब से तैयार किया गया है. ग्राहकों को इन स्टेशन में इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग सुविधा के साथ, रिफ्रेशमेंट फ़ूड, कार्बन उत्सर्जन घटाने के सोल्यूशन भी दिए जाएगें। यहाँ उच्च क्वालिटी वाला पेट्रोल-डीज़ल उपलब्ध होगा और व्हीकल लुब्रिकेंट्स भी दिया जाएगा। खास बात ये है कि चालकों को लुब्रिकेंट्स खरीद कर बदलवाने का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। वहीँ इन स्टेशन में नॉर्मल फ्यूल की जगह Additivised Fuel उपलब्‍ध कराया जाएगा जिसकी अलग से कोई वसूली नहीं होगी। इन स्‍टेशनों पर मिलने वाला फ्यूल अंतरराष्‍ट्रीय पर विकसित एक्टिव टेक्‍नोलॉजी (ACTIVE Technology) पर आधारित होगा.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story